
UP Police Die: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पोस्ट पर कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये मौत चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि वो जब अपने पिता के 13वीं घर पहुंचे तभी उनका निधन हो गया। उनके मौत के पीछे की वजह बेहद दुखी करने वाली है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल रविशंकर को लिवर की बीमारी थी और पिता की तेरहवीं के दिन ही उन्हें खून की उल्टियां होने लगी थी। इसी क्रम में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत से पूरा पुलिस महकमा गम में डूब चुका है।
कांस्टेबल रविशंकर पुखरायां बांदा के डिप्टी एसपी ऑफिस में पेशकार के पद पर तैनात थे। वो 4 दिन पहले पहले ही अपने पिता के 13वीं समारोह में भाग लेने के लिए घर पहुंचे थे, जहां उनको खून की उल्टियां होने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: UP में अब मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने से पहले जान ले सरकार का नया फरमान, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में आप
कानपुर के रहने वाले थे कांस्टेबल
कानपुर के रहने वाले हेड कांस्टेबल रविशंकर पुखरायां बीते कई सालों से बांदा जिले में तैनात थे। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के दो बेटे और पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 5 बेटियों के बाद छठीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला, इस बार बेटा हो यह चेक करने पति ने फाड़ डाला पत्नी का पेट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।