सार

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में एक ऐसा नियम लागू किया गया है, जो शादी-शुदा जोड़े के लिए काफी जरूरी है। जी हां, अब से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते वक्त वर-वधु को दहेज का भी डिटेल देना पड़ेगा।

UP Marriage Certificate: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में एक ऐसा नियम लागू किया गया है, जो शादी-शुदा जोड़े के लिए काफी जरूरी है। जी हां, अब से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते वक्त वर-वधु को दहेज का भी डिटेल देना पड़ेगा। इस संबंध में सरकार ने निबंधन विभाग को निर्देश भी जारी कर दिया है। राज्य में हर महीने हजारों की तादाद में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एप्लिकेशन दिए जाते हैं। 

इस दौरान वर-वधु की ओर से शादी का कार्ड, आधार कार्ड, हाई स्कूल की मार्कशीट और दो लोग सबूत के तौर पर पेश किए जाते हैं। हालांकि, अब इस नियम में एक और बेहद जरूरी नियम जुड़ गया है। अब से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दहेज से जुड़ा शपथ पत्र देना जरूरी हो गया है। इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

मामले से जुड़े अधिकारी दीपक श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार की तरफ से प्राप्त आदेश के अनुसार दहेज से जुड़ा शपथ पत्र देना जरूरी है। इसके लिए अन्य महत्वपूर्ण कागजात के साथ दहेज से जुड़ी जानकारी देना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Yamuna Expressway Accident Video: 15 मिनट तक मौत के जाल में फंसी रही मां-बेटी की जिंदगी, फिर हुआ ऐसा की किसी को नहीं हुआ यकीन