गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर रेड के बाद मिले 500 करोड़ के टैक्स चोरी के सबूत, कई करोड़ के जेवरात भी हुए बरामद

आयकर विभाग की ओर से गैलेंट ग्रुप पर हुई छापेमारी के बाद टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। तकरीबन 500 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत मिलने के बाद मामले में जांच-पड़ताल जारी है।

लखनऊ: सरिया निर्माण और रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। 5 राज्यों में 60 ठिकानों पर हुई छापेमारी गुरुवार को भी जारी रही। दो दिन में हुई छानबीन में आयकर विभाग के द्वारा 500 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी को लेकर सबूत जुटाए गए हैं। इसी के साथ तकरीबन 6 करोड़ रुपए नगर, 10 करोड़ के सोने-हीरे के आभूषण भी बरामद किए गए। अभी तक की छापेमारी में 250 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं। टीम का मानना है कि इन संपत्तियों की खरीद में भारी मात्रा में नगदी का इस्तेमाल किया गया।

कई राज्यों में आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी

Latest Videos

आपको बता दें कि आयकर विभाग के द्वारा यूपी, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात में समूह के 60 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस बीच लखनऊ में गैलेंट ग्रुप के पार्टनगर शुभम अग्रवाल के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट को भी खंगाला गया। छापेमारी के दौरान कई जगहों से टैक्स चोरी को लेकर प्रमाण मिले हैं। बुधवार को टीम के द्वारा 200 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का दावा किया गया था। हालांकि यह बाद में बढ़कर 500 करोड़ से अधिक हो गया। इस बीच टीम के द्वारा गैलेंट ग्रुप के मालिकों, करीबी लोगों, साझेदारी, कंपनी के अधिकारियों की डिटेल भी खंगाली जा रही है। यह छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदकर बेचे गए फ्लैट

जांच में यह भी पता लगा कि लखनऊ के महानगर में गैलेंट ग्रुप ने सोसाइटी की जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदा। इसके बाद नामचीन बिल्डर के साथ सैकड़ों फ्लैट बनाए। अरबों के यह भूखंड पहले सोसाइटी के नाम पर था जिसे कम कीमत पर गैलेंट ग्रुप को बेचा गया। माना जा रहा है कि अभी जारी जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ सकते हैं।

सरकारी नौकरी और खुलकर जीने की चाहत में पत्नी बनी हैवान, दोस्तों के साथ मिलकर घर में ही रेता पति का गला

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद