
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक रौंगटे खड़े करने वाला कांड सामने आया है। यहां एक बेटे के भीतर आधी रात ऐसा शैतान जागा कि उसने मां की जान ले ली। बाप को जान से मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गनीमत नही कि चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे और जैसे-तैसे तांडव कर रहे युवक को दबोचा।
फतेहपुर क्राइम न्यूज, नशे के आदी मानसिक विकलांग बेटे ने मां-बाप पर किया हमला, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा में अपने परिवार के इकलौते बेटे महेश ने पिता ननकू पासवान(50 साल) और मां जमुना देवी(47 साल) पर 24-25 सितंबर की दरमियानी रात बांका से हमला कर दिया। आरोपी नशे का आदी है और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी।
2. यह फैमिली प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले घर में रहती है। 25 सितंबर को मां-बाप महेश को आगरा के किसी नशा मुक्ति केंद्र ले जाने वाले थे। देर रात उसकी इसी बात पर बहस हुई थी।
3.नशा छुड़ाने की बात सुनकर महेश रात को उग्र हो गया और उसने बांका उठाकर मां पर हमला कर दिया।
4. जब पिता बीच-बचाव करने लगा, तो महेश ने उस पर भी हमला कर दिया। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर महेश को पकड़ा।
5.पड़ोसियों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। किसी तरह उन्होंने महेश को दबोचा।
6. घायल दम्पती को अस्पताल पहुंचाते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश को पकड़ लिया।
7. महेश की मां को बचाया नहीं जा सका। वहीं, उसके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
8. जब पुलिस ने महेश को पकड़ा, तब उसके चेहरे पर क्रूरता साफ झलक रही थी। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था।
9.कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर समसेर सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है। उसका इलाज चल रहा है।
10. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले से लोगों में दहशत बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
Kanpur killer father: बेटी की लाश के पास पति को सोता देख चीखी पत्नी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।