सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी से हुए विवाद का गुस्सा अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या करके उतारने वाले हैवान बाप का मामला चर्चा में है। यह चौंकाने वाला हत्याकांड बिधनू में हुआ। आरोपी पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा था। 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी से हुए विवाद का गुस्सा अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या करके उतारने वाले हैवान बाप का मामला चर्चा में है। यह चौंकाने वाला हत्याकांड बिधनू में हुआ। आरोपी पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा था। पत्नी के इनकार करने पर आरोपी ने गुरुवार(21 सितंबर) की देर रात मासूम बेटी को गला दबाकर मार डाला था। हैरानी की बात यह है कि आरोपी बेटी के शव के पास सोता रहा।

Kanpur killer father, पति-पत्नी और शॉकिंग क्राइम, पढ़िए 12 बड़ी बातें

1. बेटी की हत्या की जानकारी शुक्रवार सुबह पता चली, जब आरोपी की पत्नी बच्ची को जगाने कमरे में पहुंची। आरोपी ने भागने की कोशिश की, मगर लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और फिर पुलिस को बुला लिया।

2. पुलिस के अनुसार, कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा निवासी मृत बच्ची सपना के नाना मोहनलाल राजपूत ने FIR में लिखवाया कि 8 साल पहले बेटी नेहा की शादी मूलरूप से मैनपुरी के रहने वाले राजीव राजपूत से की थी। उनके दो बच्चे हैं, एक 5 साल का आर्यन, जबकि दूसरी डेढ़ साल की सपना थी।

3. मोहनलाल का आरोप है कि राजीव शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता आ रहा था।

4. आरोपी राजीव पत्नी, बच्चों, अपनी मां सुशीला व बड़े अविवाहित भाई संजीत के साथ बिधनू के पश्चिम सेन पारा चौकी क्षेत्र के तुलसीपुरवा में किराये के घर में रहता है।

5. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पत्नी पर मायके से 50000 रुपए लाने का दबाव बना रहा था। जब उसने इनकार किया, तो कुछ दिन पहले मारपीट तक की थी।

6. गुरुवार(21 सितंबर) को सब लोग छत पर सो रहे थे। आधी रात मकान मालिक कैलाश बाबू की नींद खुली, तो उन्होंने राजीव को बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते देखा। हालांकि उन्हें शक नहीं हुआ।

7. शुक्रवार सुबह जब नेहा उठी, तो उसे बच्ची नहीं दिखी। वो भागकर नीचे कमरे में गई, तो सपना को मरा पाया। इसके बाद उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग दौड़े-दौड़े पहुंच और आरोपी का पकड़ लिया।

8. बच्ची के गर्दन पर उंगुलियों के निशान देखकर नेहा को शक हो गया था कि उसकी हत्या की गई है। हैरानी की बात यह है आरोपी बाद में बेटी के शव के साथ सोता रहा।

9. बेटी की हत्या से अपनी सुधबुध खो बैठी नेहा बार-बार हत्यारे पति से यह पूछती रही कि बेटी का गला दबाते समय उसके हाथ क्यों नहीं कांपे?

10. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि नेहा उसकी मेहनत की कमाई भी मायके में दे देती थी। आरोपी ने पत्नी पर उल्टा मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी का कहना है कि वो अपने ही पैसे वापस लाने को बोल रहा था। पत्नी उसकी हत्या करवाना चाहती है। उसने गुस्से में बेटी को मार डाला।

यह भी पढ़ें

ये हैं भारत के 6 रहस्यमयी किले, इनमें डरना जरूरी है

Aligarh Kaand:5 वर्षीय देवर के संग कांड कर बैठी भाभी, पति से थी नाखुश