G 20 समिट: यात्रीगण कृपया ध्यान दें- 9 व 10 सितंबर को कैंसल रहेगी ताज एक्सप्रेस, 8 ट्रेनों के स्टेशन भी चेंज

Published : Sep 05, 2023, 10:15 AM ISTUpdated : Sep 05, 2023, 10:36 AM IST
taj express time table

सार

नई दिल्ली में होने जा रही G20 समिट के मद्देनजर कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। रेलवे ने 9 और 10 सितंबर को ताज एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया है। वहीं आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी को मिलाकर 8 ट्रेनों के स्टेशनों में भी बदलाव किया गया है। 

आगरा.नई दिल्ली में होने जा रही G20 समिट के मद्देनजर कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। रेलवे ने 9 और 10 सितंबर को ताज एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया है। वहीं आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी को मिलाकर 8 ट्रेनों के स्टेशनों में भी बदलाव किया गया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली में G20 समिट-ताज एक्सप्रेस कैंसल, ट्रेनों की अपडेट

रेलवे ने कहा है कि G20 समिट को देखते हुए तीन ट्रेनों को सफदरगंज स्टेश पर 9 और 10 सितंबर को हॉल्ट कैंसल कर दिए हैं। 50 से अधिक ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अधिक समय के लिए रुकाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के हिमांशु शेखर ने मीडिया को बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

9 सितंबर ताज एक्सप्रेस का अपडेट: 9 सितंबर को ताज एक्सप्रेस सहित नई दिल्ली-पलवल एक्सप्रेस, कोसीकलां-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू (20 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से) कैंसल रहेंगी।

10 सितंबर कानपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस अपडेट: 10 सितंबर को ताज एक्सप्रेस, कानपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-कानपुर एक्सप्रेस के अलावा 19 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसल रहेंगी। 11 सितंबर को 19 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं।

आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी अपडेट

9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली इंटरसिटी 2 घंटे की देरी से रवाना होगी। इन दो दिनों ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन के बदले हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी, ट्रेन निजामुद्दीन से आगरा के लिए निकलेगी। यानी नई दिल्ली से निजामुद्दीन तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।

रेलवे ने बताया कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल (8 व 9 सितंबर), स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दिल्ली (8 व 9 सितंबर), जबकि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (9 और 10 सितंबर) को परिवर्तित स्टेशन से चलेंगी।

रेलवे के अनुसार, छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस 7 से 10 सितंबर तक ओखला, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूर बस्ती होते हुए चलेगी।

फिरोजपुर-छिंडवाड़ा एक्सप्रेस 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में नहीं रुकेगी। यह ट्रेन इस दिन पटेल नगर और ओखला स्टेशन पर रुकेगी।

हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 8 सितंबर को बादली, पटेल नगर, ओखला स्टेशन में रुकेगी।

G20 समिट के लिए रेलवे की तैयारी

रेलवे के अनुसार, 9 और 10 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति भोपाल के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन में रुकेगी। रानी कमलापति से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, होशियारपुर-छावनी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव किया गया है।

यह भी पढ़ें

कौन हैं UP सीएम योगी के छोटे भाई, जिन्हें आर्मी में मिला बड़ा प्रमोशन?

सेक्स वर्करों के सपोर्ट में क्यों आए UP के डीजीपी‌, अफसरों को क्या नसीहत दी?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप