कमरे में पत्नी के उतरवाए कपड़े फिर... दहेज के लिए हैवान बना पति! सारी हदें पार

Published : Jan 14, 2025, 12:35 PM IST
harassment

सार

गाजियाबाद में दहेज के लिए एक नवविवाहिता पर अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि पति ने गर्म चाय फेंकी, नग्न कर पीटा और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। महिला आयोग के दखल के बाद मामला दर्ज।

गाजियाबाद। एक नवविवाहिता के साथ हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र की इस घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। 10 लाख रुपये दहेज के लिए शादीशुदा महिला को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। पति की दरिंदगी का आलम यह था कि उसने अपनी पत्नी के शरीर पर गर्म चाय फेंकी, नग्न कर बेल्ट से पिटाई की और जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।

फरवरी में हुई शादी, शादी के अगले दिन से शुरू हुआ अत्याचार

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी 2023 को नंदग्राम निवासी युवक से हुई थी। शादी के अगले ही दिन से उसे 10 लाख रुपये दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें : DM से बेटी ने की पिता की ऐसी शिकायत! चौक गए डीएम! पिता को भी झुकना पड़ा!

भाइयों की मालिश करने से इनकार करने पर गर्म चाय फेंकी

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 31 मई को उसके पति ने उससे भाइयों की मालिश करने को कहा। जब उसने इनकार किया, तो पति ने गर्म चाय फेंक दी और रात को बेल्ट से नग्न कर पिटाई की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुलाई में ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने यह बात पति को बताई, तो पति ने दीवार पर सिर मारकर घायल कर दिया। बेहोश होने के बाद जब पीड़िता को होश आया, तो सास और ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

महिला आयोग की दखल के बाद दर्ज हुआ केस

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर महिला आयोग से संपर्क किया। आयोग के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर, सास और दो देवरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरी घटना पर ACP कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई होगी।”

यह भी पढ़ें : GF के परिवार का मर्डर करने प्रेमी ने हायर किया किलर, लेकिन सब उल्टा हो गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर में युवक को चप्पलों की माला पहनाई! शादी से इंकार करने पर तालिबानी सज़ा!
जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…