छूटा बीएससी का एग्जाम लेकिन पास हो गई जिंदगी की परीक्षा, जातियों का बंधन तोड़कर ऐसे सफल हुआ 9 साल का प्रेम प्रसंग

यूपी के हमीरपुर में कोतवाली पहुंचे प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में शादी की। पुलिस ने दोनों को युवक के परिजनों को सुपुर्द किया। दोनों का प्रेम प्रसंग तकरीबन 9 सालों से चल रहा था।

Contributor Asianet | Published : Apr 20, 2023 4:45 AM IST

हमीरपुर: बीएसएसी फाइनल की एक छात्रा पेपर छोड़कर राठ कोतवाली पहुंच गई। प्रेमी से शादी की जिद को लेकर छात्रा कोतवाली पहुंची हुई थी। छात्रा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मंदिर में जयमाला पहनाकर शादी रचा ली और ससुराल चली गई।

परीक्षा छोड़कर महाविद्यालय से कोतवाली पहुंची युवती

आपको बता दें कि पठानपुरा मोहल्ले की रहने वाली ख्याति का मोहल्ले के ही आशीष से 9 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के अलग-अलग जातियों का होने के चलते घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। बुधवार को ख्याति महाविद्यालय परीक्षा के लिए पहुंची थी और उसके पिता ही स्कूल में छोड़कर आए थे। पिता के जाते ही ख्याति परीक्षा देने के लिए विद्यालय के अंदर न जाकर कोतवाली पहुंच गई। इस बीच आशीष भी कोतवाली पहुंच गया। यहां दोनों ने बालिग होने की बात कहते हुए शादी की जिद शुरू कर दी। मौके पर पुलिस के द्वारा दोनों के परिजनों को बुलाया गया तो युवती के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे।

कोतवाल ने दोनों को युवक के परिजन को किया सुपुर्द

हालांकि प्रेमी-प्रेमिका की लिखित सहमति के बाद दोनों ने शादी की और उन्हें प्रेमी के परिजनों के सुपुर्द किया गया। यह शादी पड़ाव चौराहा स्थित शक्ति मंदिर में हुई। यहां ख्याति और आशीष ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। शादी के बाद आशीष के घरवाले दोनों को साथ में ले गए। इस मामले में कोतवाल भरत कुमार ने जानकारी दी कि दोनों बालिग थे और अपनी मर्जी से यहां पर आए हुए थे। प्रेम प्रसंग का हवाला देकर दोनों ने साथ जीने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद दोनों की शादी करवाकर उन्हें प्रेमी के परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि शादी के बाद दोनों खुश हैं। हालांकि ख्याति को परीक्षा छूटने का थोड़ा अफसोस जरूर है। लेकिन इस बात को लेकर वह खुश है कि उसने जिंदगी की परीक्षा को पास कर ली।

'फेमस होने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या क्यों?' रिमांड में पुलिस के सवालों पर जानिए शूटर्स ने क्या दिया जवाब

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon