छूटा बीएससी का एग्जाम लेकिन पास हो गई जिंदगी की परीक्षा, जातियों का बंधन तोड़कर ऐसे सफल हुआ 9 साल का प्रेम प्रसंग

Published : Apr 20, 2023, 10:15 AM IST
giridih news groom injured before marriage fell from roof girl marry him zrua

सार

यूपी के हमीरपुर में कोतवाली पहुंचे प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में शादी की। पुलिस ने दोनों को युवक के परिजनों को सुपुर्द किया। दोनों का प्रेम प्रसंग तकरीबन 9 सालों से चल रहा था।

हमीरपुर: बीएसएसी फाइनल की एक छात्रा पेपर छोड़कर राठ कोतवाली पहुंच गई। प्रेमी से शादी की जिद को लेकर छात्रा कोतवाली पहुंची हुई थी। छात्रा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मंदिर में जयमाला पहनाकर शादी रचा ली और ससुराल चली गई।

परीक्षा छोड़कर महाविद्यालय से कोतवाली पहुंची युवती

आपको बता दें कि पठानपुरा मोहल्ले की रहने वाली ख्याति का मोहल्ले के ही आशीष से 9 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के अलग-अलग जातियों का होने के चलते घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। बुधवार को ख्याति महाविद्यालय परीक्षा के लिए पहुंची थी और उसके पिता ही स्कूल में छोड़कर आए थे। पिता के जाते ही ख्याति परीक्षा देने के लिए विद्यालय के अंदर न जाकर कोतवाली पहुंच गई। इस बीच आशीष भी कोतवाली पहुंच गया। यहां दोनों ने बालिग होने की बात कहते हुए शादी की जिद शुरू कर दी। मौके पर पुलिस के द्वारा दोनों के परिजनों को बुलाया गया तो युवती के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे।

कोतवाल ने दोनों को युवक के परिजन को किया सुपुर्द

हालांकि प्रेमी-प्रेमिका की लिखित सहमति के बाद दोनों ने शादी की और उन्हें प्रेमी के परिजनों के सुपुर्द किया गया। यह शादी पड़ाव चौराहा स्थित शक्ति मंदिर में हुई। यहां ख्याति और आशीष ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। शादी के बाद आशीष के घरवाले दोनों को साथ में ले गए। इस मामले में कोतवाल भरत कुमार ने जानकारी दी कि दोनों बालिग थे और अपनी मर्जी से यहां पर आए हुए थे। प्रेम प्रसंग का हवाला देकर दोनों ने साथ जीने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद दोनों की शादी करवाकर उन्हें प्रेमी के परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि शादी के बाद दोनों खुश हैं। हालांकि ख्याति को परीक्षा छूटने का थोड़ा अफसोस जरूर है। लेकिन इस बात को लेकर वह खुश है कि उसने जिंदगी की परीक्षा को पास कर ली।

'फेमस होने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या क्यों?' रिमांड में पुलिस के सवालों पर जानिए शूटर्स ने क्या दिया जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग