सार

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शूटर्स से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया जा सकता है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में एसआईटी की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। शूटरों से कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो बार में पूछताछ की गई। वहीं पुलिस तीनों शूटरों को लेकर अस्पताल भी गई। शूटरों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरे प्रकरण को समझने का प्रयास किया गया। इसी के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया जा सकता है। पूछताछ के दौरान महंगे असलहे पास आने के सवाल पर शूटर्स खामोश ही नजर आए। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में इस सवाल का जवाब भी मिल सकता है। 

पुराना बयान दोहराते नजर आए शूटर्स

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शूटरों को रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पहले दिन बुधवार को पूछताछ हुई। हत्या की वजह पूछने पर शूटर फिर पुराना बयान दोहराते हुए नजर आए। शूटरों ने बताया कि वह अपना नाम कमाना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि नाम कमाने के लिए अतीक और अशरफ को ही चुनने के सवाल पर शूटर चुप्पी साधे हुए नजर आए।

पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद शूटर सनी सिंह, अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी को एसआईटी ने अभिरक्षा में लिया। इन्हें पूछताछ के बाद मेडिकल के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी के सवाल पर हत्या की वजह को लेकर शूटर्स ने बताया कि उन्होंने जरायम की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। लाखों की कीमत वाली पिस्टल के शूटरों के पास आने को लेकर भी पूछताछ जारी है। हालांकि तीनों के द्वारा कुछ सवालों के गोलमोल जवाब दिए जाने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में सबसे बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड