Shocking Accident: गाजियाबाद में रांग साइड स्कूल बस ने कार को मारी भीषण टक्कर, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार(11 जुलाई) सुबह करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां  स्कूल बस और कार के बीच हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।

Contributor Asianet | Published : Jul 11, 2023 3:22 AM IST / Updated: Jul 11 2023, 09:02 AM IST
16

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार(11 जुलाई) सुबह करीब 7 बजे स्कूल बस और कार के बीच हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे लोग दबकर रह गए। हादसा गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ।

26

हादसे में कार इतनी बुरी तरह पिचक गई कि अंदर बैठे लोगों को बचाने का मौका ही नहीं मिला। कार में फंसे शवों को भी निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि स्कूल बस खाली थी।

36

कार सवार लोग मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे। परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था।

46

बस रांग साइड से जा रही थी। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।

56

कार में फंसे शवों को निकालने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार की बॉडी काटने कटर मशीन मंगानी पड़ी।

यह भी पढ़ें-Shocking Video: हिमाचल में भारी बारिश ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, तिनकों की तरह बाढ़ में बह गए व्हीकल्स

66

हादसे की वजह कार के रांग साइड होने ओर तेज स्पीड बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-Shocking Videos: देवभूमि में बाढ़ ले आई प्रलय, तिनकों की तरह बह गए पुल और घर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos