लखनऊ में ठेले पर शव ले जाने की मार्मिक तस्वीर वायरल, पति को निहारते 5 किमी तक पैदल चली महिला

लखनऊ के मोहनलालगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्वास्थ्य महकमे के दावों की पोल खोलता है। यहां सीएचसी से एक युवक का शव ठेले पर ले जाया गया और महिला उसके पीछे-पीछे चलती रही।

लखनऊ: मोहनलालगंज की सड़कों का एक मार्मिक दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ठेले पर पति का शव लेकर जाया जा रहा है और उसकी पत्नी ठेले के पीछे-पीछे चल रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सभी का एक ही सवाल है कि क्यों पति के शव के लिए महिला को शव वाहन नहीं मिला। महिला से जब इस मामले में सवाल किया जाता है तो वह कहती है कि हमनें वहां (सीएचसी पर) बताया लेकिन हमें वाहन नहीं मिला। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमें की पोल खुलती नजर आ रही है।

सीएचसी से ठेलिया पर ले जाया गया शव

Latest Videos

गौरतलब है कि सीतापुर के महमूदाबाद का निवासी 60 वर्षीय पिंटू मोहनलालगंज के शंकरबख्श खेड़ा गांव कबाड़ का कार्य करता था। वह बुधवार को अचानक ही पुलिया से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाज के लिए पिंटू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसका इलाज दो दिन तक नहीं हो सका। इसी बीच शनिवार को पिंटू की पत्नी अनीशा उसे ठेलिया पर लादकर सीएचसी में लाई। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पति को मृत घोषित करने के बाद जब महिला ने सीएचसी में शव वाहन की गुहार लगाई तो उसे वह भी नहीं मिला। जिसके बाद महिला पति के शव को ठेलिया पर ही लादकर ले गई। सीएचसी से लेकर घर तक महिला तकरीबन 5 किमी तक पति के शव के पीछे-पीछे पैदल चलकर गई।

सीएचसी पर नहीं है शव वाहन का इंतजाम

वहीं इस मामले में जब वीडियो वायरल हुआ और सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मरीज की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। इस बीच तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। जिसके बाद परिजनों से शव वाहन के आ जाने पर शव ले जाने को कहा गया हालांकि वह जिस ठेले से मरीज को लाए थे उसी पर शव लेकर चले गए। वहीं सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया कि सीएचसी स्तर पर शव वाहन का इंतजाम नहीं है। तीमारदार यदि शव वाहन की मांग करते हैं तो उन्हें अन्य अस्पतालों से उपलब्ध करवाया जाता है।

खतरे के सवाल पर अतीक अहमद के भाई अशरफ ने दिया चौंकाने वाला जवाब, प्रयागराज लाकर कोर्ट में किया जाएगा पेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'