
लखनऊ: मोहनलालगंज की सड़कों का एक मार्मिक दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ठेले पर पति का शव लेकर जाया जा रहा है और उसकी पत्नी ठेले के पीछे-पीछे चल रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सभी का एक ही सवाल है कि क्यों पति के शव के लिए महिला को शव वाहन नहीं मिला। महिला से जब इस मामले में सवाल किया जाता है तो वह कहती है कि हमनें वहां (सीएचसी पर) बताया लेकिन हमें वाहन नहीं मिला। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमें की पोल खुलती नजर आ रही है।
सीएचसी से ठेलिया पर ले जाया गया शव
गौरतलब है कि सीतापुर के महमूदाबाद का निवासी 60 वर्षीय पिंटू मोहनलालगंज के शंकरबख्श खेड़ा गांव कबाड़ का कार्य करता था। वह बुधवार को अचानक ही पुलिया से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद इलाज के लिए पिंटू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसका इलाज दो दिन तक नहीं हो सका। इसी बीच शनिवार को पिंटू की पत्नी अनीशा उसे ठेलिया पर लादकर सीएचसी में लाई। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पति को मृत घोषित करने के बाद जब महिला ने सीएचसी में शव वाहन की गुहार लगाई तो उसे वह भी नहीं मिला। जिसके बाद महिला पति के शव को ठेलिया पर ही लादकर ले गई। सीएचसी से लेकर घर तक महिला तकरीबन 5 किमी तक पति के शव के पीछे-पीछे पैदल चलकर गई।
सीएचसी पर नहीं है शव वाहन का इंतजाम
वहीं इस मामले में जब वीडियो वायरल हुआ और सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मरीज की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। इस बीच तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। जिसके बाद परिजनों से शव वाहन के आ जाने पर शव ले जाने को कहा गया हालांकि वह जिस ठेले से मरीज को लाए थे उसी पर शव लेकर चले गए। वहीं सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया कि सीएचसी स्तर पर शव वाहन का इंतजाम नहीं है। तीमारदार यदि शव वाहन की मांग करते हैं तो उन्हें अन्य अस्पतालों से उपलब्ध करवाया जाता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।