बेटी की डोली उठने से पहले बुझ गया घर का चिराग, कुछ पल में ही मातम में बदली खुशियां, जानें पूरा मामला

Published : Mar 27, 2023, 06:03 PM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 06:04 PM IST
Jhansi

सार

यूपी के जिले झांसी में दो युवकों की मौत से घर समेत पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। बड़ी बहन की शादी को लेकर चल रही तैयारियों के बीच खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

झांसी: उत्तर प्रदेश के जिले झांसी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल रविवार की देर रात भयावह सड़क हादसे से दो युवकों की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आगामी महीने में बहन की शादी भी है। जिसकी वजह से पूरे घर में खुशियां मातम में बदल गई। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से पड़ोस के गांव में जा रहे थे। इस दौरान उल्टी दिशा से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी।

सूचना के बाद से चालक की हो रही तलाश

मिली जानकारी के अनुसार उल्दी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले अंतिम सांस ली। इस हादसे की सूचना के बाद से पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

गलत साइड से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शिवम यादव (18) पुत्र अत्तर सिंह और राहुल यादव (20) पुत्र कोमल सिंह मोंठ थाना क्षेत्र के भैरवाघाट गांव के निवासी के साथ-साथ चचेरे भाई थे। बम्हरौली गांव में संतसिंह सेन के घर पर रामायण का पाठ चल रहा है। इसी वजह से दोनों रविवार की शाम सात बजे दोनों बाइक से गांव जा रहे थे। पुलिस ने आगे बताया कि रास्ते में मोंठ बाइपास पर गोशाला के पास रॉन्ग साइड में आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

रास्ते में दूसरे युवक ने तोड़ दिया था दम

दोनों की भिड़ंत के बाद शिवम के ऊपर से गाड़ी निकल गई, जबकि राहुल उछलकर नीचे गिराया। इस दर्दनाक हादसे में शिवम की मौके पर मौत हो गई, जबकि राहुल की सांस चल रही थी। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन रास्ते में ही राहुल की भी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि राहुल 12वीं कक्षा में था। उसके पिता किसान है और उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन साधना की 20 मई को शादी होनी है।

इकलौता बेटा खोने के बाद मां का है बुरा हाल

वहीं शिवम 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता खेती के साथ-साथ दूध बेचने का भी काम करते हैं। उससे बड़ी दो बहन कल्पना और करिश्मा है। दोनों में से कल्पना की शादी हो चुकी है। दो बहनों के बीच एक भाई और इकलौते बेटे की मौत के बाद मां लक्ष्मीदेवी और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों युवकों की मौत के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

UP Nagar Nikay Chunav 2023: सुप्रीम कोर्ट से यूपी नगर निकाय चुनाव को मिली हरी झंडी, जानिए कब तक राज्य सरकार जारी करेगी नोटिफिकेशन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ