कानपुर: 3500 करोड़ का सोलर प्लांट होगा स्थापित, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए क्या है पूरी योजना

Published : Feb 08, 2023, 10:18 AM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 10:22 AM IST
Kanpur Solar

सार

यूपी के कानपुर में 3500 करोड़ रुपए का सोलर प्लांट स्थापित होगा। इसके लिए जमीन की मांग भी की गई है। माना जा रहा है कि इस सोलर प्लांट के लगने के बाद 300 लोगों को रोजगार मिलेगा।

कानपुर: केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी कानपुर में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इस कंपनी ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ इसको लेकर समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षर किया है। बताया जा रहा है कि पर्यावरण के हिसाब से भी यह सोलर प्लांट लाभकारी होगा। इसके जरिए 700 मेगावाट प्रदूषण रहित बिजली पैदा होगी जो कि सस्ती दरों पर उद्योगों और बड़े प्रतिष्ठानों के लिए उपलब्ध होगी। 

300 लोगों को मिलेगा रोजगार

आपको बता दें कि कंपनी ने प्लांट लगाने के लिए घाटमपुर और आसपास के क्षेत्र में 3000 एकड़ के करीब जमीन की मांग की है। कंपनी ने तकरीबन 700 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करेगी। इस प्लांट के लगने के बाद तकरीबन 300 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं इससे पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। एसजेवीएनएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि कंपनी काल्पी और उरई तहसील में भी प्लांट स्थापित कर रही है। यह प्लांट 75-75 मेगावाट के हैं। इसमें से काल्पी के परासन गांव में लगाया गया प्रोजेक्ट ऑपरेशन में आ गया है। इसके बाद अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी तेजी से काम जारी है। 

कंपनी बिजली को सीधे बेचने का बना रही है प्लान

आपको बता दें कि कानपुर देहात के अकबरपुर में भी एक प्लांट निर्माणाधीम है। इसके माध्यम से उत्पन्न बिजली किसी अन्य माध्यम से उत्पन्न की गई बिजली से सस्ती होगी। कंपनी इसे ओपेन मार्केट के अतिरिक्त कानपुर मेट्रो जैसे प्रतिष्ठानों को बेचने का मन बना रही है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि सोलर प्लांट को स्थापित करने और इसके संचालन को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। इस बीच सोलर प्लांट लगने और इसके जरिए क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने को लेकर लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। 

9 फरवरी को वाराणसी पहुचेंगी यूएस की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, क्रूज से निहारेंगी काशी की सुंदरता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल