झांसी में पिंटू सेंगर हत्याकांड में शामिल कुख्यात बदमाश राशिद कालिया का एनकाउंटर, 1.25 लाख का ईनामी बदमाश ढेर

Published : Nov 18, 2023, 10:09 AM ISTUpdated : Nov 18, 2023, 12:13 PM IST
up encounter

सार

पिंटू सेंगर हत्याकांड में शामिल कुख्यात बदमाश राशिद कालिया को एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया है। शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में बदमाश के सीने में गोली लगी है।

कानपुर. उत्तरप्रदेश के झांसी में शनिवार सुबह कुख्यात बदमाश राशिद कालिया और एसटीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें राशिद कालिया सीने में गोली लगने से ढेर हो गया। राशिद कालिया पर एक लाख 25 हजार रुपए का ईनाम था। राशिद कालिया को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर हत्या

आपको बतादें कि जून 2020 में कानपुर उत्तरप्रदेश के चकेरी में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 14 आरोपियों को जेल भेजा था। वहीं शार्प शूटर राशिद कालिया फरार था। जिस पर कमिश्नर ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं झांसी में एक हत्या के मामले में उस पर 25 हजार का ईनाम था।

 

 

 

राशिद कालिया एनकांउटर में ढेर

शनिवार सुबह एसटीएफ की टीम ने झांसी में राशिद कालिया को एनकांउटर में ढेर कर दिया, उसके सीने में गोली लगी है। ​राशिद को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उस पर कई हत्याओं के मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि राशिद मोबाइल नहीं रखता था, इस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिलने के कारण वह पकड़ में नहीं आता था।

लखनऊ हेड क्वार्टर से आई एसटीएफ टीम

इस मामले में शनिवार सुबह लखनऊ हेड क्वार्टर की एसटीएफ टीम ने राशिद कालिया को घेर लिया, पुलिस और राशिद के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर हो गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ