
कानपुर. उत्तरप्रदेश के झांसी में शनिवार सुबह कुख्यात बदमाश राशिद कालिया और एसटीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें राशिद कालिया सीने में गोली लगने से ढेर हो गया। राशिद कालिया पर एक लाख 25 हजार रुपए का ईनाम था। राशिद कालिया को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर हत्या
आपको बतादें कि जून 2020 में कानपुर उत्तरप्रदेश के चकेरी में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 14 आरोपियों को जेल भेजा था। वहीं शार्प शूटर राशिद कालिया फरार था। जिस पर कमिश्नर ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं झांसी में एक हत्या के मामले में उस पर 25 हजार का ईनाम था।
राशिद कालिया एनकांउटर में ढेर
शनिवार सुबह एसटीएफ की टीम ने झांसी में राशिद कालिया को एनकांउटर में ढेर कर दिया, उसके सीने में गोली लगी है। राशिद को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उस पर कई हत्याओं के मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि राशिद मोबाइल नहीं रखता था, इस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिलने के कारण वह पकड़ में नहीं आता था।
लखनऊ हेड क्वार्टर से आई एसटीएफ टीम
इस मामले में शनिवार सुबह लखनऊ हेड क्वार्टर की एसटीएफ टीम ने राशिद कालिया को घेर लिया, पुलिस और राशिद के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर हो गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।