'काशी अभी तक नहीं बन पाया क्योटो, दिल्ली-लखनऊ वाले यहां भी खिंचवाएं फोटो' अखिलेश ने तंज कसते हुए वीडियो किया शेयर

Published : Feb 07, 2023, 10:41 AM IST
varanasi news

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि काशी अभी तक क्योटो नहीं बना पाया है। दिल्ली-लखनऊ वाले यहां आकर फोटो खिंचवाएं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उनके द्वारा साझा किया गया वीडियो काशी का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊवाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो'

पूर्व पार्षद ने पोस्टर में समस्या लिखकर किया था प्रदर्शन

अखिलेश यादव की ओर से ट्वीटर पर साझा किया गया यह वीडियो वाराणसी का है। यहां नई सड़क पर लिकेज के चलते पूर्व पार्षद के द्वारा अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया गया था। दरअसल यहां पानी बहने के चलते सड़क पर गड्ढे हो गए थे। इसके विरोध ने पूर्व पार्षद ने सड़क पर पानी में लेटकर अपनी नाराजगी जताई थी। पूर्व पार्षद शाहिद अली ने हाथ में एक पोस्टर भी लिया था। इस पोस्टर में लिखा गया था कि देखो जल संस्थान की लापरवाही, सात दिन से बह रहा है पानी।

 

 

लोगों ने कई अन्य जगहों की समस्याओं का भी किया जिक्र

पूर्व पार्षद शाहिद अली ने बताया था कि पानी की लाइन में लिकेज को लेकर कई बार उनके और क्षेत्रवासियों के द्वारा शिकायत की जा चुकी है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। क्षेत्रवासी बार-बार उनके पास जाकर बहते हुए पानी और सड़क पर हो रहे गड्ढे की शिकायत करते हैं। इसी के चलते बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक फिसलन भी रहती है। लिकेज के चलते लोगों ने गुस्सा है और सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कारण पूर्व पार्षद ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद शाहिद अली की ओऱ से किए गए इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को अब अखिलेश यादव की ओऱ से साझा किया गया है। अखिलेश यादव की ओर से साझा करे गए इस वीडियो के नीचे लोगों ने कमेंट में कई अन्य जगहों की समस्याओं का भी जिक्र किया है।

रामपुर में रात को निर्वस्त्र घूमने वाली महिला का पुलिस ने लगाया पता, इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी