राजूपाल हत्याकांड: 18 साल से फरार अब्दुल कवि के घर पहुंची CBI की टीम, डेढ़ घंटे की पड़ताल के बाद मिली मायूसी

Published : Mar 10, 2023, 09:04 AM IST
abdul qavi

सार

राजूपाल हत्याकांड में तकरीबन 18 सालों से फरार चल रहे अब्दुल कवि के घर सीबीआई की टीम पहुंची। टीम ने वहां पर लेखपाल से जरूरी कागजात भी लिए। पड़ताल में पता लगा कि अब्दुल कवि के नाम कोई संपत्ति नहीं है।

कौशांबी: राजूपाल हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे अब्दुल कवि की जांच में जुटी सीबीआई की टीम गुरुवार को मंझनपुर पहुंची। यहां तहसीलदार के द्वारा तकरीबन ढाई घंटे तक अब्दुल कवि की संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया गया। हालांकि दस्तावेजों में अब्दुल कवि की किसी भी संपत्ति की जानकारी नहीं मिली।

सीबीआई की टीम ने तेज किया एक्शन

आपको बता दें कि अब्दुल कवि सरायअखिल के भखंदा उपरहार का रहने वाले है और वह तकरीबन 18 साल से फरार चल रहा है। अब्दुल कवि प्रयागराज पश्चिमी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या में शूटर था। मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है। गुरुवार से तकरीबन एक माह पहले भी सीबीआई की टीम भखंदा गांव पहुंची थी। वहां पर अब्दुल कवि की कुर्की का नोटिस चस्पा किए जाने के साथ ही संपत्ति जब्त करने को लेकर चेतावनी दी गई थी। आपको बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद टीम ने अब्दुल कवि पर भी एक्शन तेज कर दिया है।

पिता अब्दुल गनी के नाम पर दर्ज है संपत्ति

गौरतलब है कि कौशांबी पुलिस की टीम ने 3 मार्च को अब्दुल कवि के घर को ढहाते हुए वहां से अवैध शस्त्र भी बरामद किए थे। इसी के बाद गुरुवार को सीबीआई की टीम भी मंझनपुर के तहसीलदार भूपाल सिंह से मिली। टीम ने अब्दुल कवि की संपत्ति को लेकर जानकारी इकट्ठा की। हालांकि जांच में पता लगा कि अब्दुल कवि के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है। वहां जो भी संपत्ति है वह अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के नाम पर दर्ज है। तहसीलदार ने इससे जुड़ी 5 खतौनी भी सीबीआई की टीम को उपलब्ध करवाईं। बताया गया कि जो घर ढहाया गया था वह भी अब्दुल गनी के नाम पर दर्ज है और अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है। मामले में आगे भी पड़ताल जारी है। 

उमेश पाल हत्याकांड: बीजेपी के पूर्व सांसद बोले- अतीक अहमद का भी हो एनकाउंटर, योगी सरकार की जमकर की तारीफ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ