
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में इस वक्त एक सांप की खूब चर्चा हो रही है। इस सांप ने भैंसहापर गांव में 42 दिनों से दहशत फैला रखी थी, जिसने एक 15 साल की लड़की को 10 बार डसा है। अच्छी बात यह रही कि नाबालिग का हर बार समय पर इलाज होने की वजह से वह जीवित है। ग्रामीणों और रेक्क्यू टीम ने करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद आज उस सांप को पकड़ लिया है। जिससे पीड़ित बच्ची और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
दरअसल, यह मामला कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव की है। जहां 9वीं की छात्रा रिया मौर्य को सांप ने 10 बार डसा था। पिता राजेंद्र मौर्य हर चार से पांच दिन के बीच बेटी को अस्पताल में एडमिट कराते थे। लेकिन तीसरी काटने के बाद बेटी की हालात ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, परिजनों ने समय पर इलाज कराया और वो सही हो गई।
यह भी पढ़ें-UP के कौशांबी का शॉकिंग मामला : 15 साल की लड़की को सांप ने एक महीने में 9 बार डसा
रिया के परिवार ने बताया कि सांप ने कभी रिया को बाथरूम में तो कभी खेत तो कभी घर के बाहर डसा। बार बार सांप के डसने के बाद परिवार ने प्रशासन और सरकार से इलाज के लिए आर्थिक मदद करने के लिए गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि हमारी आर्थिक मदद की जाए, क्योंकि वह इलाज में ज्यादा पैसा खर्च कर चुके हैं। अब वो सक्षम नहीं है, इसलिए झाड़ृ-फूंक का सहारा लेना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-Balaghat News : 2 बहनों के बाद 2 भाइयों को भी सांप ने डस कर मार डाला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।