उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 15 वर्षीय रिया को 1 महीने में 9 बार सांप ने डसा, बच्ची हर बार सही हो गई, लेकिन अब परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक शाकिंग मामला देखने को मिला है, जहां रिया मौर्य नाम की 15 वर्षीय लड़की को सांप ने काट लिया। हैरान की बात यह है कि बच्ची को एक महीने में सांप ने 9 बार डसा है। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के लोग इस मामले दहशत में आ गए हैं। वहीं अच्छी बात है कि लड़की सुरिक्षित है।
कौशांबी जिले के सिराथू तहसील का मामला
दरअसल, यह मामला कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव की है। रिया मौर्य कक्षा 9वीं की छात्रा है,जिसे सांप ने 9 बार डसा है। आलम यह है कि बच्ची को हर सप्ताह इसके चलते अस्पताल में एडमिट होना पड़ता है। बच्ची के पिता राजेंद्र मौर्य ने बताया कि सबसे पहले इसी साल 22 जुलाई को खेत जाते समय सांप ने उनकी बेटी को काटा था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मैं जिला अस्पताल लेकर गया। कुछ दिन भर्ती रहने के बाद वह सही हो गई।
22 जुलाई से 30 अगस्त तक सांप ने डसा
रिया के पिता ने बताया कि बच्ची को सांप के काटने का सिलसिला 22 जुलाई से शुरू हुआ और अब तक जारी है। दूसरी बार 13 अगस्त को फिर से सांप ने रिया को डसा। जब उसकी हालात ज्यादा बिगड़ी को उसे डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, लेकिन परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद वो सही हो गई। फिर 27 अगस्त से 30 अगस्त तक सांप ने उसे और डस चुका। सांप ने कभी रिया को बाथरूम में तो कभी खेत तो कभी घर के बाहर डसा है। अब परिवार ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी आर्थिक मदद की जाए, क्योंकि वह इलाज में ज्यादा पैसा खर्च कर चुके हैं। अब वो सक्षम नहीं है, इसलिए झाड़ृ-फूंक का सहारा लेना पड़ रहा है।
बता दे कि यूपी की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पिछली साल ऐसा मामला सामने आ चुका है, जब सांप ने एक युवक को 15 से ज्यादा बार डसा था। हालांकि वह पूर्ण रूप से सही है।
