
लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मेरठ से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रैली में शामिल होंगे। लोकदल के लिहाज से यह रैली महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि दूसरे फेज के इलेक्शन में बागपत, मथुरा, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जाट राजनीति के एपिसेंटर के रूप में पहचाने जाने वाला बागपत पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह (भारत रत्न) की कर्मभूमि भी रहा है। ऐसे में यह 8 सीटें बीजेपी-आरएलडी के चेहरों के लिए एक बड़े टेस्ट की तरह हैं। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के अपने अलग-अलग दावे हैं।
जाट लैंड की प्रभाव वाली सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी
पीएम मोदी की रैली को लेकर लोकदल के नेता उत्साहित भी हैं। उनका मानना है कि पश्चिमी यूपी से एनडीए के पक्ष में उठी लहर एक ताकत बनेगी। हालांकि जाट लैंड की प्रभाव वाली सीटों पर बढ़त बनाने के लिए भगवा दल ने भी अपनी रणनीति बदली है। मेरठ—हापुड़ संसदीय सीट से सिटिंग एमपी राजेंद्र अग्रवाल की जगह रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरूण गोविल को टिकट दिया। गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह की जगह स्थानीय एमएलए अतुल गर्ग को मौका दिया गया। हालांकि एनडीए ने गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा, अलीगढ़ से सतीश गौतम, बुलंदशहर से भोला सिंह और मथुरा संसदीय सीट से एक बार फिर हेमामालिनी को चुनाव में उतारा है।
1977 में लोकदल ने जीती थीं यूपी की सभी लोकसभा सीटें
वैसे देखा जाए तो लोकदल ही एक ऐसी पार्टी है। जिसके खाते में 1977 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 100 फीसदी सीटें जीतने का कीर्तिमान दर्ज है। कांग्रेस और बीजेपी उस आंकड़े के आसपास पहुंचे तो पर लोकदल के कीर्तिमान को अब तक छू नहीं सके हैं।
आइए प्वांइट्स में जानते हैं पार्टियों का परफार्मेंस
ये भी पढें-बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारा, राजद 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5, पप्पू की पूरी नहीं हुई आस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।