लखनऊ: अपहरण के बाद शराब पिलाकर गिरवी रखवाई कार, पैसों के लालच में हत्या कर कुएं में फेंका शव

Published : Feb 08, 2023, 12:22 PM IST
Lucknow crime

सार

लखनऊ में एक कार मालिक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने बताया कि अपहरण वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी गई थी।

लखनऊ: मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव से एक फरवरी को कार समेत लापता हुए युवक का शव कुएं से बरामद किया गया। कार मालिक राच अचल की हत्या के बाद उसके शव को हत्यारों ने बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया। इस वारदात को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार मालिक के लापता होने वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी थी।

शराब पिलाकर गिरवी रखवाई गई कार

आपको बता दें कि 8 दिन पहले ही कार को लेकर बुकिंग पर जाने की बात कहकर रामअचल घर से निकला था। यहां से निकलने के बाद नशेड़ी दोस्तों ने उसे शराब पिलाई। शराब पिलाकर कार को गोसाईगंज के एक ज्वैलर्स के पास ही एक लाख रुपए के लिए गिरवी रख दिया गया। इसके बाद दोस्तों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। चलती कार में दोस्तों ने एक लाख रुपए के लालच में लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस सहायता केंद्र के आगे कुएं में फेंका शव

घटना के बाद शव को बोरी में भरकर आरोपियों ने मेड़ई खेड़ा गांव के पुलिस सहायता केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर कुएं में फेंक दिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने जानकारी दी कि जिस दिन से कार मालिक लापता था उसी दिन रामअचल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट से खोजबीन किए जाने पर हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने मंगलवार की रात को आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि कार मालिक की हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने मामले में मुखबिरों से पड़ताल करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया। पड़ताल के बाद मोबाइल लोकेशन के जरिए ही हत्या की वारदात का खुलासा हुआ।

शादी के 11वें दिन ही खुली नई दुल्हन की पोल, खतरनाक इरादों को जानकर पति ने पहुंचाया जेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार