लखनऊ: अपहरण के बाद शराब पिलाकर गिरवी रखवाई कार, पैसों के लालच में हत्या कर कुएं में फेंका शव

लखनऊ में एक कार मालिक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने बताया कि अपहरण वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी गई थी।

लखनऊ: मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव से एक फरवरी को कार समेत लापता हुए युवक का शव कुएं से बरामद किया गया। कार मालिक राच अचल की हत्या के बाद उसके शव को हत्यारों ने बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया। इस वारदात को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार मालिक के लापता होने वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी थी।

शराब पिलाकर गिरवी रखवाई गई कार

Latest Videos

आपको बता दें कि 8 दिन पहले ही कार को लेकर बुकिंग पर जाने की बात कहकर रामअचल घर से निकला था। यहां से निकलने के बाद नशेड़ी दोस्तों ने उसे शराब पिलाई। शराब पिलाकर कार को गोसाईगंज के एक ज्वैलर्स के पास ही एक लाख रुपए के लिए गिरवी रख दिया गया। इसके बाद दोस्तों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। चलती कार में दोस्तों ने एक लाख रुपए के लालच में लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस सहायता केंद्र के आगे कुएं में फेंका शव

घटना के बाद शव को बोरी में भरकर आरोपियों ने मेड़ई खेड़ा गांव के पुलिस सहायता केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर कुएं में फेंक दिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने जानकारी दी कि जिस दिन से कार मालिक लापता था उसी दिन रामअचल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट से खोजबीन किए जाने पर हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने मंगलवार की रात को आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि कार मालिक की हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने मामले में मुखबिरों से पड़ताल करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया। पड़ताल के बाद मोबाइल लोकेशन के जरिए ही हत्या की वारदात का खुलासा हुआ।

शादी के 11वें दिन ही खुली नई दुल्हन की पोल, खतरनाक इरादों को जानकर पति ने पहुंचाया जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts