श्रीकृष्ण जन्मस्थान- ईदगाह मामला: कोर्ट में हाजिर हुए लड्डू गोपाल, कोर्ट ने कहा- अगली डेट पर इनको साथ न लाएं

Published : Feb 08, 2023, 11:33 AM IST
Shri Krishna Janmasthan Idgah case

सार

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह से जुड़े मामले में मंगलवार को सुनवाई में लड्डू गोपाल अदालत में लाए गए। इसके बाद जज साहब ने कहा कि दोबारा से लड्डू गोपाल को कोर्ट में न लेकर आया जाए।

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह से जुड़े एक मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान पक्षकार के रूप में ठाकुर केशवदेव भी अदालत में हाजिर हुए। सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायाधीश ने इस पर कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे आगे से लड्डू गोपाल (ठाकुर केशवदेव जी) को अदालत में लेकर न आए।

अदालत से ईदगाह की अमीन रिपोर्ट मंगवाने की हुई मांग

पक्षकार की ओर से जानकारी दी गई कि पिछली तारीख पर पक्षकार संख्या 6 ठाकुर केशवदेव को अदालत में अनुपस्थित दिखाया गया था। लिहाजा वह इस बार सुनवाई पर गोपाल जी को साथ में लेकर आए हैं। इसी के साथ उन्होंने अदालत से ईदगाह की अमीन रिपोर्ट मंगवाने की भी मांग की है। मामले में न्यायालय की ओर से अगली सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख को नियत किया गया है। आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय समेत 4 अन्य के द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया गया है। याचिका में बताया गया था कि ईदगाह भी इसी जमीन पर मौजूद है।

विगत सुनवाई में ठाकुर केशवदेव को दिखाया गया था अनुपस्थित

मंगलवार को जब पक्षकार लड्डू गोपाल को लेकर न्यायालय में आया गया तो न्यायाधीश रुचि तिवारी ने इस पर सवाल किया। इस पर आशुतोष पांडे ने साफ किया कि विगत तारीख में वादी संख्या 6 जिस पर ठाकुर केशवदेव हैं, उनको अदालत में अनुपस्थित दिखाया गया था। लिहाजा इस बार वह उन्हें लेकर आए हैं। अदालत में उनके द्वारा ईदगाह की अमीन रिपोर्ट की मांग भी की गई। ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद ने जानकारी दी कि उन्हें केस से संबंधित कोई भी नकल अभी नहीं दी गई है। उन्होंने अदालत से केस की नकल दिलवाने को लेकर भी मांग की। इस मामले में आगे की सुनवाई 13 फरवरी को होगी। 

कोविड के दौर के बाद 70 किमी का सफर, JEE Main टॉपर यूपी के जुड़वा भाइयों ने बताया सफलता का सीक्रेट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज