श्रीकृष्ण जन्मस्थान- ईदगाह मामला: कोर्ट में हाजिर हुए लड्डू गोपाल, कोर्ट ने कहा- अगली डेट पर इनको साथ न लाएं

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह से जुड़े मामले में मंगलवार को सुनवाई में लड्डू गोपाल अदालत में लाए गए। इसके बाद जज साहब ने कहा कि दोबारा से लड्डू गोपाल को कोर्ट में न लेकर आया जाए।

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह से जुड़े एक मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान पक्षकार के रूप में ठाकुर केशवदेव भी अदालत में हाजिर हुए। सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायाधीश ने इस पर कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे आगे से लड्डू गोपाल (ठाकुर केशवदेव जी) को अदालत में लेकर न आए।

अदालत से ईदगाह की अमीन रिपोर्ट मंगवाने की हुई मांग

Latest Videos

पक्षकार की ओर से जानकारी दी गई कि पिछली तारीख पर पक्षकार संख्या 6 ठाकुर केशवदेव को अदालत में अनुपस्थित दिखाया गया था। लिहाजा वह इस बार सुनवाई पर गोपाल जी को साथ में लेकर आए हैं। इसी के साथ उन्होंने अदालत से ईदगाह की अमीन रिपोर्ट मंगवाने की भी मांग की है। मामले में न्यायालय की ओर से अगली सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख को नियत किया गया है। आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय समेत 4 अन्य के द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया गया है। याचिका में बताया गया था कि ईदगाह भी इसी जमीन पर मौजूद है।

विगत सुनवाई में ठाकुर केशवदेव को दिखाया गया था अनुपस्थित

मंगलवार को जब पक्षकार लड्डू गोपाल को लेकर न्यायालय में आया गया तो न्यायाधीश रुचि तिवारी ने इस पर सवाल किया। इस पर आशुतोष पांडे ने साफ किया कि विगत तारीख में वादी संख्या 6 जिस पर ठाकुर केशवदेव हैं, उनको अदालत में अनुपस्थित दिखाया गया था। लिहाजा इस बार वह उन्हें लेकर आए हैं। अदालत में उनके द्वारा ईदगाह की अमीन रिपोर्ट की मांग भी की गई। ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद ने जानकारी दी कि उन्हें केस से संबंधित कोई भी नकल अभी नहीं दी गई है। उन्होंने अदालत से केस की नकल दिलवाने को लेकर भी मांग की। इस मामले में आगे की सुनवाई 13 फरवरी को होगी। 

कोविड के दौर के बाद 70 किमी का सफर, JEE Main टॉपर यूपी के जुड़वा भाइयों ने बताया सफलता का सीक्रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम