'डायल 112' पर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की दी गई धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने इसको लेकर जानकारी साझा की। डायल 112 पर दी गई धमकी के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर केस दर्ज किया गया।

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को लखनऊ पुलिस के द्वारा यह जानकारी साझा की गई। यह धमकी 'डायल 112' पर मैसेज के माध्यम से दी गई। धमकी दिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ केस

Latest Videos

धमकी देने वाले शख्स के द्वारा कहा गया कि, 'मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।' इस मामले में ऑपरेशन कमांडर के द्वारा थाना सुशांत गोल्फ सिटी में केस दर्ज करवाया गया है। आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है और अभी तक कई मामलों में गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। जैसे ही 'डायल 112' पर यह धमकी दी गई तो तत्काल मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया। उन्हीं के निर्देश पर धमकी दिए जाने को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर केस दर्ज करवाया गया है। जिस नंबर से यह फोन आया था उसकी जांच की जा रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जाएगा।

धमकी देने वाले शख्स की खोजबीन में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी की सुरक्षा को और भी पुख्ता किया गया है। वहीं डायल 112 पर यह धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी एलर्ट कर दिया गया है। मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स की पहचान को लेकर पुलिस की टीम लगी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी की ट्रेस करने को लेकर सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। मोबाइल की लोकेशन और सिम की डिटेल के आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से आ रहे लोगों पर हमला, उखाड़े गए झंडे और गाड़ियों को भी किया क्षतिग्रस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश