हैरान करने वाली घटना में लखनऊ की एक मां ने अपने 12वीं के छात्र बेटे को गैंगस्टर के साथ मिलकर गहने चुराने के आरोप में FIR दर्ज करवाई। जानें पूरी कहानी।
लखनऊ । UP की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके की एक समाजसेवी महिला ने अपने 12वीं में पढ़ने वाले बेटे को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया। बेटे ने गैंगस्टर के साथ मिलकर अपनी ही मां के 11 लाख के गहने चुराए और बेच दिए। जब मां को यह बात पता चली, तो उन्होंने बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। सोमवार को पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। हालांकि,अब मां ने बेटे की जमानत के लिए जुबिनाइल कोर्ट में अपील भी की है।
अमीनाबाद निवासी महिला अपने बीमार शिक्षक पति और बेटे के साथ रहती हैं। ब्रेन हैम्रेज होने की वजह से पति ने शिक्षण कार्य बंद कर दिया था। गत 18 अक्टूबर को महिला अपने पति के साथ जालौन में एक जमीन का बैनामा कराने गई थीं। नौकरानी और महिला का नाबालिग बेटा घर पर थे। मां-बाप के जाने के बाद बेटे ने नौकरानी को भी घर भेज दिया। इसके बाद नाबालिग बेटे ने पास के रहने वाले गैंगस्टरों गोलू और ओसामा के साथ मिलकर अलमारी से गहने चुराए। गोलू और ओसामा दोनों गो-तस्कर गैंग के सदस्य हैं। उन दोनों ने अलमीरा का लॉक तोड़कर 11 लाख रुपए से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर पार कर दिए थे।
जब मां-बाप लौटे तो घटना की जानकारी हुई। मां ने अमीनाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घर की नौकरानी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैडम का बेटा गोलू और ओसामा की संगत में आकर बिगड़ गया है । पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नाबालिग बेटे ने पूछताछ में बताया कि वह दोस्तों के साथ पार्टियां करता और महंगे शौक पूरे करता था। इसी के चलते उसने घर से गहने चोरी करने की योजना बनाई।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान करीब 1.69 लाख नकद और 69 ग्राम सोना बरामद किया। पुलिस ने इस चोरी की घटना में महिला के नाबालिग बेटे के साथ महिला के घर के समीप रहने वाले राज उर्फ गोलू, मौलवीगंज निवासी गैंगस्टर ओसामा, ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी गैंगस्टर शफत और बाजारखाला दरियापुर निवासी सलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि पहले इन लोगों ने महिला के बेटे की आदत बिगाड़ी। उसे पार्टी और शौक की लत डलवाई। इसके बाद पार्टी के नाम पर पैसे मांगने लगे। पैसे न होने पर घर में चोरी करने की सलाह दी। उनकी सलाह पर किशोर तैयार हो गया और गहने चोरी करा दिया।
ये भी पढ़ें…
शादी के दिन दूल्हे की मौत: डांस करके बैठा तो फिर उठा ही नहीं...आया साइलेंट अटैक
झारखंड चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन CM योगी ने की 3 रैलियाें में भरी हुंकार