विधानसभा के सामने से निकली झांकियां और हेलीकॉप्टर से बरसे फूल, लखनऊ में इस तरह से मनाया गया गणतंत्र दिवस, देखें Photos
लखनऊ में 74वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा तिरंगा फहराया गया। खासा संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां पर मौजूद रहीं। देखिए कार्यक्रम से जुड़ी फोटोज
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद रहे। इसी के साथ वहां पर प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्रियों की भी मौजूदगी रही।
परेड के दौरान कई स्कूल के बच्चों द्वारा भी हिस्सा लिया गया। इसी कड़ी में सीएमएस की छात्राओं के द्वारा भी मार्च पास्ट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने तालियां बजाकर परेड का स्वागत किया। इसी के साथ जवानों ने वहां पर करतब भी दिखाया।
जवानों के द्वारा विधानसभा के सामने मार्च भी किया गया। मार्च को देखकर लोग पूरी तरह से उत्साहित नजर आए।
विधानसभा के सामने से गुजर रही झांकियों को देखने के लिए लोगों में जमकर उत्साह था। झांकियों पर भी हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
भारी संख्या में लोगों का हुजूम हजरतगंज में देखने को मिला। इस दौरान पुलिस के जवान भी पूरी तरह से वहां पर मुस्तैद रहे। लोगों को कोई दिक्कत न हो औऱ व्यवस्थाओं में कोई व्यवधान न हो, इसका भी खास ख्याल रखा गया।