Mukhtar Ansari : पिता की कब्र के पास खोदी मुख्तार अंसारी की कब्र, शनिवार सुबह किया जाएगा सुपूर्द ए खाक

Published : Mar 29, 2024, 02:21 PM ISTUpdated : Mar 29, 2024, 05:59 PM IST
Mukhtar Ansari gajipur up

सार

माफिया मुख्तार अंसारी का डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है। हालांकि पीएम से घरवाले खुश नहीं है। उनका कहना है कि पीएम दिल्ली एम्स में करवाया जाए।

गाजीपुर. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार देर रात गाजीपुर उत्तरप्रदेश पहुंचेगा। इस कारण शनिवार सुबह मुख्तार अंसारी के शव को सुपूर्द ए खाक किया जाएगा। उनके शव आने का इंतजार मुख्तार के बड़े भाई सहित परिवार के अन्य लोग कर रहे हैं। काफी संख्या में मुख्तार के रिश्तेदार और परिजन पहुंचने लगे हैं। मुख्तार का शव बांदा से रवाना हो गया है।

पिता की कब्र के पास खोदी मुख्तार की कब्र

मुख्तार अंसारी को पैतृक गांव में सुपूर्द ए खाक किया जाएगा। जिसके चलते मुख्तार का शव बांदा से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनका शव देर रात तक पहुंच पाएगा। हालांकि मुख्तार की कब्र उनके पिता की कब्र के पास ही खोदी गई है। मुख्तार अंसारी को काली बाग में स्थित अंसारी परिवार के कब्रस्तान में सुपूर्द ए खाक किया जाएगा।

डॉक्टरों की पैनल ने किया पीएम

माफिया मुख्तार अंसारी के शव का पीएम 5 डॉक्टरों की पैनल द्वारा किया गया। लेकिन इस पोस्ट मार्टम से मुख्तार अंसारी के घरवाले खुश नहीं है। उनकी मांग है कि पोस्ट मार्टम दिल्ली एम्स में करवाया जाए। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में सुपूर्द ए खाक किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।

मुख्तार अंसारी की मौत

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जिसका पोस्ट मार्टम शुक्रवार को बांदा के मेडिकल कॉलेज में किया गया। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर पिता का पोस्ट मार्टम दिल्ली के एम्स अस्पताल में कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में सुपूर्द ए खाक किया जाएगा।

  • बांदा से गाजीपुर लाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव।
  • एक माह में जांच रिपोर्ट सौपेंगी ​गरिमा सिंह।
  • मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा डीएम को लिखी चिट्ठी।
  • दिल्ली एम्म में पोस्ट मार्टम कराने की मांग।
  • बांदा मेडिकल कॉलेज में 5 डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम।
  • उमर अंसारी का आरोप पिता को दिया धीमा जहर।
  • मौत के बाद पिता को देखने भी नहीं देने का आरोप।

मुख्तार अंसारी के भाई का बयान

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी पहली बार सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कब तक शव आएगा। इस बारे में कोई कन्फर्म सूचना नहीं है। हमें मौत की सूचना भी नहीं दी गई थी न्यूज के माध्यम से हमें पता चला था। मुख्तार अंसारी के निधन पर उन्होंने कहा कि जो पहले से शक था वही हुआ। उन्होंने कहा कि उनका भाई अफजल अंसारी की तबियत भी खराब है। उन्होंने कहा कि हम लोग परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्तार के खौफ से कांतपे थे लोग, जानिये क्यों हुई थी उम्रकैद की सजा 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा