हनुमानगढ़ी के महंत ने राहुल गांधी को दिया ऑफर, कहा- अगर वह यहां रुकते हैं तो हमें खुशी होगी

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने राहुल गांधी को ऑफर दिया है कि वह रामनगरी में आकर रहे। उन्हें हनुमानगढ़ी परिसर में बने आवास में ही रहने का ऑफर दिया गया है।

अयोध्या: राहुल गांधी को सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्हें आवंटित बंगले को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के मिलने के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' मुहिम चलाई जा रही है। कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम के बाद अयोध्या के एक महंत ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर रहने के लिए ऑफर दिया है।

महंत संजय दास की ओर से दिया गया ऑफर

Latest Videos

हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास की ओर से राहुल गांधी को यह ऑफर दिया गया है। उन्होंने राहुल गांधी को मंदिर परिसर में स्थित अपना आवास देने का ऑफर दिया है। इसी के साथ कहा कि अयोध्या के पावन शहर में उनका स्वागत है। संजय दास की ओऱ से कहा गया कि यदि राहुल गांधी हनुमानगढ़ी परिसर में आकर रहना चाहे तो उनका स्वागत है। महंत ने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या आना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए। हनुमानगढ़ी परिसर में कई आश्रम हैं अगर वह यहां आकर रुकते हैं तो हमें खुशी होगी।

मोदी सरनेम को लेकर दिए बयान पर हुआ था सजा का ऐलान

आपको बता दें कि महंत संजय दास हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के शिष्य है। वह ज्ञान दास की प्रसिद्ध गद्दी के उत्तराधिकारी भी हैं. उनके द्वारा अपना एक संगठन भी बनाया गया है जो कि संकट मोचन सेना के नाम से जाना जाता है। वह ही उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष है। वहीं राहुल गांधी को लेकर दिए गए इस बयान को कांग्रेस के समर्थन में देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट से सजा सुनाई गई थी। उन पर 2019 के चुनाव के दौरान कोलार में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिए जाने का मामला था। इसी के मामले में सजा के ऐलान के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया था।

एलटीटी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर युवक ने छुआ हाईटेंशन लाइन, जिंदा ही हो गया ब्लास्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह