UP के मेरठ में आधी रात ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत, क्रेन की मदद से निकाले जा सके शव

Published : Sep 26, 2023, 10:31 AM ISTUpdated : Sep 26, 2023, 10:32 AM IST
meerut truck trailer horrific road accident 3 dead

सार

मेरठ में ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से हुई भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन एक-दूसरे में इस तरह चिपक गए थे कि लाशों को निकालने पुलिस और अन्य लोगों का पसीना छूट गया।

मेरठ. यहां देर रात जगदीशपुर थाना एरिया में ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से हुई भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन एक-दूसरे में इस तरह चिपक गए थे कि लाशों को निकालने पुलिस और अन्य लोगों का पसीना छूट गया। मरने वाले दो लोग सुल्तानपुर के रहने वाले थे।

मेरठ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर में टक्कर

पुलिस के मुताबिक,अमेठी के जगदीशपुर में देर रात हुए हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि अयोध्या से मोरंग लाने के लिए बांदा जा रहा ट्रक रायबरेली हाइवे पर जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा 25-26 सितंबर की रात करीब दो बजे हुआ। ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर व खलासी उसमें फंसे रह गए। सबसे पहले आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

यूपी के मेरठ में सड़क हादसे की अपडेट

एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। हादसा की वजह क्या रही, यह अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग किया, तब जाकर शव बाहर निकाले जा सके। एक मृतक की पहचान प्रदीप कुमार चौबे निवासी मनीपुर पटना थाना कूरेभार सुल्तानपुर व दूसरे की पहचान मनोज कुमार मिश्र निवासी बगाही थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे के साथ एक धमाका सा हुआ। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि ट्रक और ट्रेलर एक-दूसरे में फंसे हुए थे। लोगों ने सबसे पहले अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी।

यह भी पढ़ें

हापुड़ Love Jihad: प्रेमिका जिसे राहुल समझ रही थी, वो तो मुशाहिद निकला

श्रेष्ठ तिवारी सुसाइड: इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड के संग सेल्फी शेयर करके Love Emoji लगा लिखा था-क्यों तिवारी जी?

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर