मिर्जापुर में मौत बनकर आई कालका एक्सप्रेस, हादसे के बाद का वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

Published : Nov 05, 2025, 11:30 AM IST
mirzapur chunar train accident viral video 6 dead

सार

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद का भयंकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। चुनार रेलवे स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस वहां से गुजरी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए। महज कुछ सेकंड में मातम का सन्नाटा फैल गया, और अब हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन (प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर) चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी। ट्रेन से उतरे श्रद्धालु प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कालका एक्सप्रेस वहां से गुजर गई और कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

60 की रफ्तार से गुजर रही थी कालका एक्सप्रेस, ट्रैक पर बिखरे शव

एक निजी चैनल की खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि कई शवों के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। चीख-पुकार मच गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जीआरपी और आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों के अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कालका एक्सप्रेस ट्रेन का चुनार स्टेशन पर कोई स्टॉप नहीं था, इसलिए वह करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वहां से गुजर रही थी। श्रद्धालुओं को ट्रेन की स्पीड का अंदाजा नहीं लग पाया और वो ट्रैक पर फंस गए। कुछ श्रद्धालु जान बचाने में कामयाब हुए, जबकि छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: ‘पुल से छलांग लगाई और…’ युवक ने कर दिखाया कमाल, एक झटके में बचा ली जान!

घायल श्रद्धालुओं का चल रहा इलाज

हादसे के तुरंत बाद RPF, GRP और रेलवे अधिकारी राहत कार्य में जुट गए। घायल श्रद्धालुओं को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीएम योगी ने जताया शोक, दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण रेल हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने यह भी आदेश दिया कि SDRF और NDRF की टीमें मौके पर तैनात की जाएं और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

रेलवे और प्रशासन मौके पर जुटा

रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक सोनभद्र और आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालु थे, जो गंगा स्नान करने चुनार पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: यूपी के मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा, कालका एक्सप्रेस से कटकर कई लोगों की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ