उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवती पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी, तभी एक युवक ने फिल्मी अंदाज में उसकी जान बचा ली। पटनवा पुल पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया। एक युवती पुल से कूदकर अपनी जान देने जा रही थी, लेकिन तभी एक युवक ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में उसकी जान बचा ली। ये घटना देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवा पुल की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रो-रोकर नदी में छलांग लगाने जा रही थी युवती
मिली जानकारी के मुताबिक, बालपुर श्रीनगर गांव की रहने वाली हशमुन निशा उर्फ प्रीति मंगलवार दोपहर पटनवा पुल पर पहुंची और पिलर पर बैठकर बार-बार रोते हुए आत्महत्या की बात कहने लगी। लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस को भी सूचना दे दी गई।
यह भी पढ़ें: ननद से जलन में भाभी ने उड़ाए 50 लाख के गहने, पुलिस जांच में खुला पारिवारिक सच
पुलिस ने की समझाने की कोशिश, पर नहीं मानी युवती
रामपुर कारखाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को आत्महत्या से रोकने की कोशिश करने लगी। लेकिन युवती बार-बार यही कह रही थी कि उसे जीना नहीं है। पुलिस और भीड़ के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। तभी एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए फैसला किया कि वह युवती को बचाने जाएगा।
फिल्मी अंदाज़ में युवक ने थाम लिया युवती का हाथ
जैसे ही युवक पुल के पिलर की ओर बढ़ा, युवती अचानक नदी में छलांग लगाने लगी। ठीक उसी वक्त युवक ने तेजी से झपटते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। कुछ सेकंड के लिए सबकी सांसें थम गईं, लेकिन युवक ने पूरी ताकत से उसे थामे रखा। पुलिस और अन्य लोगों ने मिलकर दोनों को ऊपर खींचा और युवती की जान बच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, युवक की हो रही तारीफ
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग युवक की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उसे “रियल हीरो” कहा है, जिसने बिना सोचे-समझे किसी की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।
पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले किया
घटना के बाद पुलिस युवती को थाने लेकर गई और पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। युवती की मां सलमा ने बताया कि बेटी कभी-कभी बहुत परेशान हो जाती है और कई बार बिना वजह रोने लगती है। हाल ही में वह अपनी चाची के साथ कहीं गई थी, वहीं से रास्ता भटककर पुराने पुल पर पहुंच गई।
मां सलमा ने बताया कि प्रीति हाल के दिनों में काफी चुप-चुप रहने लगी थी और किसी से बात नहीं करती थी। परिवार ने कहा कि वे अब उसका ध्यान रखेंगे और किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत मदद लेंगे।
यह भी पढ़ें: 22 साल बाद लौटा ‘गुमशुदा बेटा’: बांग्लादेश में जिंदा मिला गाजीपुर का इकबाल
