Mirzapur Train Accident : बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेसन पर बड़ा रेल हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने जा रहे कई श्रद्धालु कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। 

Train Accident in Chunar Railway Station : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा हो गया। कालका एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आने से कई लोग कट गए। जिसमें की 6 लोगों की मौत हो गई, वही कई घायल हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे पुलिस और लोकल प्रशासन मौके पर मौजूद है। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि हादसे के शिकार लोग कार्तिक पूर्णमा पर्व पर पवित्र नदियों और गंगा में डुबकी लगाने के लिए जा रहे थे। 

मिर्जापुर ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने दिए निर्देश

मिर्जापुर में हुए इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को हर संभव उचित इलाज कराने आदेश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नहाने आए थे श्रद्धालु

दरअसल, यह ट्रेन हादसा सुबह करीब 9:30 के करीब मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह हुआ । रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आए कई श्रद्धालु गलत दिशा में रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन नंबर 12311 की चपेट में आ गए।

जानिए कैसे हुए मिर्जापुर में यह बड़ा रेल हादसा

बताया जा रहा है कि जिस वक्त लोग पटरी पार कर रहे थे, उस दौरान कालका एक्प्रेसस फुल स्पीड में दौड़ रही थी। क्योंकि कालका एक्सप्रेस का चुनार में स्टॉपेज नहीं है। पटरी पार करने वाले ट्रेन को समझ नहीं पाए कि वह ट्रेन कौन सी लाइन पर आ रही है। यानि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझने का वक्त ही नहीं मिला। जिसके चलते यह हादसा हो गया। ट्रेन से टकराते ही लोगों के शरीर के टुकडे़ रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।