Bilaspur Train Accindent : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराते हुए ऊपर कोच पर चढ़ गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रेलवे ने मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
Chhattisgarh Train Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मगंलवार जयरामनगर स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जहां एक पैसेंजर ट्रेन सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक था कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। रेस्क्यू टीम ने 5 डेडबॉडी बरामद कर ली हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बातए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आ गया है कि आखिर यह हादसा कैसे और किसकी गलती से हुआ।
सिग्नल ओवरशूट करना हादसे की वजह?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक और पुलिस की शुरूआती जांच में सामन आया है कि हादसे की वजह पैसेंजर ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) बताया जा रहा है। यानि लोकल ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया और जिसके चलते वह सामने खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। रेलवे का कहना है कि कहा है कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। ताकी सही और सटीक जानकारी का पता लग सके।
एसपी कलेक्टर मंत्री और रेलवे महाप्रबंधक मौके पर
घटना स्थल पर बिलासपुर जिले के एसपी और कलेक्टर मौजूद हैं। वहीं रेलवे टीम और स्थानीय पुलिस फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। ट्रेन में फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। छत्तसीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि अभी कई यात्री ट्रेन में फंसे हैं। जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। इतना ही नहीं, हादसे की खबर लगते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
रेलवे ने जारी किए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिन पर यात्री और उनके परिजन कॉल करके सहायता मांग सकते हैं। साथ ही हालात की सत्यता का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिन पर तत्काल मदद मिलेगी।
- चंपा जंक्शन: 808595652
- रायगढ़: 975248560
- पेंड्रा रोड: 8294730162
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
- 9752485499
- 8602007202
