'शाकाहारी थे पैगंबर मोहम्मद साहब' भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा- 40 से 50 बार पढ़ी है कुरान

Published : May 04, 2023, 09:21 AM IST
Maneka Gandhi,Sharmistha Mukherjee, Pranab Mukherjee, Kumar Vishwas, Hyderabad Encount, Hyderabad, doctor gangrape, encounter, rape accused

सार

मेनका गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि धर्म व कौम हिंसा की बात नहीं करता है। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ ही धर्मों के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए। विद्यालय में इसके बारे में जानकारी दी गई थी।

सुल्तानपुर: भाजपा सांसद मेनका गांधी ने एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब खुद शाकाहारी थे। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म या कौम हिंसा की बात नहीं करता है। सभी आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ाने की बात ही करते हैं। लिहाजा स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही सभी धर्मों के बारे में जानकारी भी देनी चाहिए।

'मैंने 40 से 50 बार पढ़ी है कुरान, बच्चों को सभी धर्मों की अच्छी बातें पता हो'

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद मेनका गांधी ने प्रबंधक और शिक्षकों को सलाह दी कि बच्चों को स्कूल में धार्मिक ग्रंथ कुरान, बाइबल और गीता भी पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मैंने खुद 40 से 50 बार कुरान पढ़ी है। सभी धर्मों में जो अच्छी बाते हैं उनका पता बच्चों को होना चाहिए। इसी के साथ उनके द्वारा बच्चों को स्वस्छता अपनाने, पेड़ लगाने और अंग्रेजी पढ़ाने की भी सलाह दी गई। आपको बता दें कि इससे पहले सांसद मेनका गांधी के द्वारा महिला पहलवानों को लेकर भी चुप्पी तोड़ी गई थी। उन्होंने कहा था कि महिला पहलवानों को न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कदम उठाया है और देश में कानून से बढ़कर कोई भी नहीं है।

जल्द ही जनपद को मिल जाएंगी कई सुविधाएं

विद्यालय के कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और कहा कि सुल्तानपुर में मेधा की कमी नहीं है। सुल्तानपुर के बच्चों ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी प्रतिभा के बल पर परचम लहराया है। इस दौरान मेनका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने चुनावी सभा के दौरान यह भी कहा कि दोस्तपुर और कादीपुर नगर पंचायत में इस बार मथक टूटेगा। अगला चेयरमैन भाजपा का ही होगा। इस बीच उन्होंने बिरसिंहपुर में डॉक्टरों की तैनाती को लेकर कहा कि उनकी सीएम से बात हुआ है। जल्द ही अस्पताल को 10 चिकित्सक मिल जाएंगे। सांसद ने कहा कि शीघ्र ही सुल्तानपुर जिले में अमरनाथ यात्रा पंजीयन केंद्र की सुविधा शुरू हो जाएगी।

यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण के 37 जिलों में वोटिंग जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...