खुशखबरी! ना धूल, ना झटके, मुरादाबाद से दिल्ली का सफर बनेगा लग्जरी ई-राइड!

Published : Nov 03, 2025, 01:36 PM IST
moradabad ac electric bus delhi meerut route

सार

मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ के बीच अब चलेगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा। हर घंटे मिलेगी एसी ई-बस की सुविधा। सात बसें पहुंची, 13 और जल्द आएंगी। आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे और चार्जिंग स्टेशन के साथ आधुनिक सफर की शुरुआत।

उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ रूट पर अब वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें (AC E-Bus) दौड़ेंगी। यात्रियों को हर घंटे एक ई-बस की सुविधा मिलेगी, जिससे सफर न केवल आरामदायक बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होगा।

मुरादाबाद डिपो में पहुंचीं 7 ई-बसें, 13 और जल्द आएंगी

फिलहाल मुरादाबाद डिपो में सात नई एसी इलेक्ट्रिक बसें पहुंच चुकी हैं। परिवहन निगम के अनुसार, कुल 20 बसों को इस रूट पर संचालित करने की योजना है। शेष 13 बसें अगले कुछ दिनों में डिपो पहुंच जाएंगी। संचालन की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिपो के सीनियर फोरमैन गजेंद्र सिंह के मुताबिक, “अगले दो दिनों में बसों का पंजीकरण पूरा हो जाएगा, जिसके बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने सुनी 60 से अधिक फरियादें, जनता बोली, ऐसा सीएम कोई नहीं

हर बस में अत्याधुनिक सुविधाएं

प्रत्येक बस में 40 आरामदायक सीटें, चार सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा सेंसर लगाए गए हैं। बसों का शॉकर सिस्टम इस तरह बनाया गया है कि सड़कों के झटके कम महसूस होंगे। ये बसें अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और यात्रियों को तीन घंटे से भी कम समय में दिल्ली पहुंचा देंगी।

जोया, गढ़, हापुड़ बाईपास और गाजियाबाद होंगे स्टॉपेज

मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली ई-बसें रास्ते में जोया, गढ़, हापुड़ बाईपास और गाजियाबाद में ठहरेंगी। हालांकि, किराए की दरों का निर्धारण अभी बाकी है। उम्मीद है कि किराया आम यात्रियों की पहुंच में रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस नई सुविधा का लाभ उठा सकें।

पीतलनगरी डिपो में तैयार हो रहा चार्जिंग स्टेशन

ई-बसों को चार्ज करने के लिए मुरादाबाद के पीतलनगरी डिपो में एक चार्जिंग स्टेशन तैयार कर लिया गया है, जबकि दो और स्टेशन बन रहे हैं। कुल आठ चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाने हैं। एक बार पूर्ण चार्ज होने पर बसें लगभग 350 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेंगी। एआरएम फाइनेंस बी.एल. मिश्रा ने बताया, “बसें तैयार हैं, लेकिन चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह ऑपरेशनल नहीं हैं। चार दिनों में स्विच मोबिलिटी कंपनी की टीम शेष तकनीकी कार्य पूरा कर देगी।”

चालक और परिचालक को दिया जाएगा प्रशिक्षण

एसी ई-बसों के संचालन से पहले सभी चालकों और परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि तकनीकी संचालन में किसी तरह की समस्या न आए। विभाग की योजना है कि संचालन से पहले आसपास के जनपदों में चार्जिंग सुविधाओं की उपलब्धता की भी जांच की जाएगी, ताकि यात्रियों को निर्बाध सेवा मिल सके।

पर्यावरण के साथ आरामदायक यात्रा की दिशा में बड़ा कदम

ई-बसों के परिचालन से जहां यात्रियों को आरामदायक और आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह योजना प्रदेश सरकार के ग्रीन यूपी – क्लीन यूपी मिशन को गति देगी।

यह भी पढ़ें: रेप के बाद निकाह! पंचायत में आरोपी ने मानी गलती, सजा नहीं, भरी सभा में पढ़ा गया निकाह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार