एडीजी के निरीक्षण में गायब मिली 50 फाइलें, चार्ज लेते समय ही नहीं हुई थीं हैंडओवर

Published : Mar 29, 2023, 09:19 AM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 10:27 AM IST
up 112 logo

सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में एडीजी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी कार्यालय से 50 फाइल गायब मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुजफ्फरनगर: एसएसपी कार्यालय से 50 फाइल गायब हैं। इस मामले में दारोगा के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल के द्वारा वार्षिक निरीक्षण के समय कुछ फाइलें तलब की गईं, हालांकि उनको फाइल नहीं दिखाई गई। जिसके बाद खुलासा हुआ कि 50 फाइल कर्मचारी को हैंडओवर नहीं की गई है। इस मामलें में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात भी कही जा रही है।

वार्षिक निरीक्षण के समय नहीं मिली फाइल

ज्ञात हो कि थाना सिविल लाइन में यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उसे अपराध शीर्षक पटल प्रभारी कविता यादव ने धारा 409 के तहत एफआईआर लिखाई है। बताया गया है कि कविता यादव ने 1 फरवरी 2023 को चार्ज कविता यादव को सौंपा था। इसी के बाद 16 फरवरी 2023 को एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह फाइल मांगी गई तो गायब मिली। मामले में कविता यादव ने बताया कि कई बार मांगे जाने के बाद भी यह फाइल नहीं सौंपी गई। मामले को लेकर यह भी जांच की जा रही है कि पहले इस मामले में लिखित शिकायत की गई थी या नहीं।

शुरुआती जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर

वहीं अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच जारी है। सीओ सिटी मुजफ्फरनगर आयुष विक्रम के द्वारा जानकारी दी गई कि कविता के चार्ज लेते समय ही 50 फाइलें कम सौंपी गई थीं। इस मामले की जांच एसपी ट्रैफिक के द्वारा कराई गई थी। शुरुआती जांच के बाद फाइल गायब होने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच की जा रही है। आखिर फाइलें कहा और किस समय में गायब हुई इसको लेकर जानकारी सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। वहीं इस मामले के बाद एसएसपी कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

'अधिकारी ने दी धमकी, 2 सप्ताह में निपटा दिया जाऊंगा' अशरफ ने कहा- जेल के भीतर नहीं है कोई खतरा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर