एडीजी के निरीक्षण में गायब मिली 50 फाइलें, चार्ज लेते समय ही नहीं हुई थीं हैंडओवर

यूपी के मुजफ्फरनगर में एडीजी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी कार्यालय से 50 फाइल गायब मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Contributor Asianet | Published : Mar 29, 2023 3:49 AM IST / Updated: Mar 29 2023, 10:27 AM IST

मुजफ्फरनगर: एसएसपी कार्यालय से 50 फाइल गायब हैं। इस मामले में दारोगा के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल के द्वारा वार्षिक निरीक्षण के समय कुछ फाइलें तलब की गईं, हालांकि उनको फाइल नहीं दिखाई गई। जिसके बाद खुलासा हुआ कि 50 फाइल कर्मचारी को हैंडओवर नहीं की गई है। इस मामलें में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात भी कही जा रही है।

वार्षिक निरीक्षण के समय नहीं मिली फाइल

Latest Videos

ज्ञात हो कि थाना सिविल लाइन में यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उसे अपराध शीर्षक पटल प्रभारी कविता यादव ने धारा 409 के तहत एफआईआर लिखाई है। बताया गया है कि कविता यादव ने 1 फरवरी 2023 को चार्ज कविता यादव को सौंपा था। इसी के बाद 16 फरवरी 2023 को एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह फाइल मांगी गई तो गायब मिली। मामले में कविता यादव ने बताया कि कई बार मांगे जाने के बाद भी यह फाइल नहीं सौंपी गई। मामले को लेकर यह भी जांच की जा रही है कि पहले इस मामले में लिखित शिकायत की गई थी या नहीं।

शुरुआती जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर

वहीं अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच जारी है। सीओ सिटी मुजफ्फरनगर आयुष विक्रम के द्वारा जानकारी दी गई कि कविता के चार्ज लेते समय ही 50 फाइलें कम सौंपी गई थीं। इस मामले की जांच एसपी ट्रैफिक के द्वारा कराई गई थी। शुरुआती जांच के बाद फाइल गायब होने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच की जा रही है। आखिर फाइलें कहा और किस समय में गायब हुई इसको लेकर जानकारी सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। वहीं इस मामले के बाद एसएसपी कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

'अधिकारी ने दी धमकी, 2 सप्ताह में निपटा दिया जाऊंगा' अशरफ ने कहा- जेल के भीतर नहीं है कोई खतरा

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच