SDM ज्योति मौर्य के पुलिस अफसर मनीष दुबे से 'रिश्ते' की बात पति आलोक ने रो-रोकर सबको सुना डाली, जानिए स्टोरी में नया ट्विस्ट

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद सोशल मीडिया पर 'बहस का मुद्दा' बना हुआ है। मामला अब कोर्ट में पहुंच चुका है। आलोक मौर्य का आरोप है कि अफसर बनने के बाद उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उनसे तलाक लेना चाहती हैं।

बरेली. यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद सोशल मीडिया पर 'बहस का मुद्दा' बना हुआ है। मामला अब कोर्ट में पहुंच चुका है। आलोक मौर्य का आरोप है कि अफसर बनने के बाद उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उनसे तलाक लेना चाहती हैं। उनका होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से लव रिलेशन है। पति रोते हुए अपनी हत्या की आशंका भी जता चुका है। डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने आलोक की शिकायत के बाद मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, होमगार्ड डीआईजी संतोष सिंह ने ज्योति को भी नोटिस देकर जवाब पेश करने को कहा है।

क्या है यूपी की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के बीच विवाद?

Latest Videos

आलोक मौर्य का आरोप है कि ज्योति 2020 से गाजियाबद में तैनात रहे जिला होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुबे के प्यार में पड़कर उसे छोड़ रही है। आलोक मौर्य दावा करता आया है कि उसने 2022 में ज्योति और जिला कमांडेट के बीच फेसबुक पर हुई अश्लील चैट पढ़ ली थी। ये चैट आलोक ने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी है।

यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। डीजीपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि ज्योति ने इसे अपना पारिवारिक विवाद बताकर होमगार्ड विभाग की जांच में सहयोग से मना कर दिया। उनका कहना है कि वे अदालत में लड़ रही हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

कौन हैं ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य?

ज्योति मौर्य का सिलेक्शन 2015 में SDM पद के लिए हुआ था। 2010 में ज्योति और आलोक की मैरिज हुई। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए हुआ था। आलोक का दावा है कि उसने ही ज्योति को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, खर्चा उठाया। अब आलोक ने 50 लाख रुपए और घर मांगा है, जबकि ज्योति तलाक चाहती है।

ज्योति फिलहाल, बरेली के शुगर मिल में जीएम पद पर तैनात हैं। वाराणसी की रहने वालीं ज्योति ने 2015 में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था।

मीडिया और सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य की चर्चा

ज्योति और आलोक मौर्य का विवाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक भी बहस का मुद्दा बना हुआ है। 'यूपी में का बा' फेम नेहा राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी कि अगर ज्योति मौर्य शादीशुदा हैं, तो मनीष दुबे भी शादीशुदा हैं। अगर ज्योति दुबे अपने पति के साथ चीट कर रही हैं, तो मनीष दुबे भी अपनी पत्नी के साथ चीट कर रहा है।

यह भी पढ़ें

कौन है ये अफसर पत्नी, जिसके आगे पति फूट-फूटकर रो पड़ा?

'कैप्टन कूल' कहे जाने वाले धोनी के लिए 7 जुलाई क्यों खास है?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना