0 से 5% तक टैक्स...दवाइयां, खाना और पढ़ाई हुई सस्ती, सीएम योगी ने किया धन्यवाद

Published : Sep 05, 2025, 11:03 AM IST
 cm yogi thanks pm modi nirmala sitharaman for gst reform

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। नए कर ढांचे से आमजन को राहत, व्यापार को गति और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी

Next Generation GST Reform : स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार अब हकीकत का रूप ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सुधार सिर्फ कर प्रणाली में बदलाव नहीं, बल्कि भारत को उच्च विकास दर वाली वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने का निर्णायक कदम है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इन सुधारों से स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की भावना को नई ताकत मिलेगी। उपभोग व्यय में वृद्धि से ऑटोमोबाइल, निर्माण और टिकाऊ उपभोग वस्तुओं के क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी। इसके साथ ही लाखों नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का एक्शन: अगस्त में 2.69 लाख लीटर अवैध शराब जब्त, 1,995 गिरफ्तार

दो स्लैब से आमजन को राहत

सीएम योगी ने बताया कि नए सुधारों के तहत जीएसटी में अब केवल दो प्रमुख स्लैब - 5% और 18% - रहेंगे।

  • आवश्यक वस्तुएं 5% स्लैब में रखी गई हैं।
  • दवाइयां, खाना और शिक्षा सामग्री पर कर शून्य से पांच प्रतिशत तक रहेगा।
  • विलासिता की चुनिंदा वस्तुओं पर 40% तक कर लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे मध्यम और निम्न आय वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी और घरेलू खर्च में बड़ी राहत मिलेगी।

किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों को सहारा

सीएम योगी ने कहा कि यह सुधार किसानों, महिलाओं, युवाओं, एमएसएमई सेक्टर और छोटे व्यापारियों को नई ताकत देगा। तेज रिफंड, आसान रजिस्ट्रेशन और पारदर्शी कर व्यवस्था स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए वरदान साबित होगी।

पारदर्शी और विश्वासपूर्ण कर व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उल्टे शुल्क ढांचे का समाधान और वर्गीकरण विवाद का निपटारा इस सुधार की अहम उपलब्धि है। इससे व्यवसायों में विश्वास बढ़ेगा और Ease of Doing Business को नई ऊंचाई मिलेगी।

महंगाई पर नियंत्रण और मजबूत अर्थव्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीते वर्षों में थोक महंगाई दर 2% से नीचे लाना संभव हुआ है। नए जीएसटी सुधार खपत और मांग को गति देंगे, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत व समावेशी बनेगी।

उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से आभार

मुख्यमंत्री ने इस युगांतरकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सुधार भारत के आर्थिक भविष्य की नींव को और मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें: 7डी थिएटर से लेकर डिजिटल शो तक, गोरखा सैनिकों की वीरता अब म्यूजियम में

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मेरठ पुलिस की शर्मनाक हरकत! CCTV में कैद हुआ सच, शव फेंककर भागे सिपाही
महापरिनिर्वाण दिवस पर योगी की दो बड़ी घोषणाएँ, जानिए क्या बदलेगा यूपी में