
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अतुल कुमार है। जिसने बुर्का पहनकर एलएलबी की एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एनकाउंटर किया। जिसमें युवक के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में उसने एसिड अटैक करने की वजह का खुलासा भी किया।
ये था मामला
यूपी के पीलीभीत जिले में 13 अगस्त को कोर्ट से लौट रहे वकील ओमप्रकाश और एलएलबी की छात्रा पर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने एसिड फेंक दिया। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। बाइक पर सवार एक युवक बुर्का पहने हुए था। वहीं एक युवक बाइक चला रहा था। बुर्का पहने युवक ने ही एसिड फेंका और फरार हो गया था।
एनकाउंटर में लगी गोली, तब हुआ गिरफ्तार
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करना चाहा, लेकिन उसने भागने के लिए पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी की टांग में जाकर लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : 19 और 20 अगस्त को फ्री चलेंगी बसें, नहीं लगेगा बहनों का किराया
आरोपी ने खोला तेजाब कांड का राज
आरोपी अतुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एलएलबी का छात्र है। कोर्ट में पीड़ित छात्रा वकालात के लिए आती थी। तभी उसकी दोस्ती हो गई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। इसके बाद अचानक छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दी थी। वह उसे इग्नोर करने लगी थी। इसी के चलते आशिक अतुल ने छात्रा को सबक सिखाने के लिए एसिड अटैक कर दिया था।
यह भी पढ़ें : महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।