लड़की ने बंद कर दी बात, तो आशिक ने बुर्का पहनकर कर किया कांड

पीलीभीत में एलएलबी छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बुर्का पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छात्रा द्वारा नज़रअंदाज किए जाने पर उसने यह कदम उठाया।

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अतुल कुमार है। जिसने बुर्का पहनकर एलएलबी की एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एनकाउंटर किया। जिसमें युवक के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में उसने एसिड अटैक करने की वजह का खुलासा भी किया।

ये था मामला

Latest Videos

यूपी के पीलीभीत जिले में 13 अगस्त को कोर्ट से लौट रहे वकील ओमप्रकाश और एलएलबी की छात्रा पर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने एसिड फेंक दिया। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। बाइक पर सवार एक युवक बुर्का पहने हुए था। वहीं एक युवक बाइक चला रहा था। बुर्का पहने युवक ने ही एसिड फेंका और फरार हो गया था।

एनकाउंटर में लगी गोली, तब हुआ गिरफ्तार

आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करना चाहा, लेकिन उसने भागने के लिए पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी की टांग में जाकर लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : 19 और 20 अगस्त को फ्री चलेंगी बसें, नहीं लगेगा बहनों का किराया

आरोपी ने खोला तेजाब कांड का राज

आरोपी अतुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एलएलबी का छात्र है। कोर्ट में पीड़ित छात्रा वकालात के लिए आती थी। तभी उसकी दोस्ती हो गई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। इसके बाद अचानक छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दी थी। वह उसे इग्नोर करने लगी थी। इसी के चलते आशिक अतुल ने छात्रा को सबक सिखाने के लिए एसिड अटैक कर दिया था।

यह भी पढ़ें : महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts