पीलीभीत: पत्नी बनकर साथ रह रही महिला ने किया ऐसा खेल, अब थाने के चक्कर लगाने को मजबूर शख्स

Published : Feb 12, 2023, 05:01 PM IST
pilibhit

सार

यूपी के पीलीभीत में पत्नी बनकर साथ रहने वाली महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक शख्स की धोखे से संपत्ति हड़प ली। न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने के बाद पुलिस ने महिला समेत 4 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि बरखेड़ा क्षेत्र में पत्नी बनकर साथ रहने वाली महिला ने धोखेधड़ी से एक व्यक्ति की संपत्ति हड़प ली है। बताया जा रहा है कि महिला के इस काम में उसके परिजन भी शामिल हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज कर लिया है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पिपराखास निवासी कुंवरसेन उर्फ रोहिताश ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। कुंवरसेन ने पुलिस को बताया कि उनकी पहली पत्नी की मौत 7 जुलाई 2017 में हुई थी।

पत्नी बनकर साथ रह रही थी महिला

जिसके बाद अन्य महिला गुड्डी देवी उर्फ मीरा के परिजनों ने उसे विश्वास दिलाया कि गुड्डी का उसके पति से तलाक हो गया है। अब गुड्डी कुंवरसेन से दूसरा विवाह करना चाहती है। इसके बाद महिला कुंवरसेन के साथ उसके घर में पत्नी की तरह रहने लगी। कुंवरसेन ने बताया कि गुड्डी ने धीरे-धीरे उसे विश्वास में लेकर उसके कुछ भूखंडों का बैनामा अपने नाम करवा लिया। इस दौरान पीड़ित को जानकारी हुई कि बैनामे में शशि का नाम डाला गया है। गुड्डी का नाम शशि होने पर वह हैरान हो गया। इसके बाद कुंवरसेन ने जब महिला के बारे में और जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला का उसके पति से तलाक भी नहीं हुआ है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद कुंवरसेन ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। वहीं बरखेड़ा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने गुड्डी देवी उर्फ मीरा उर्फ शशि, रविंद्र, भगवान दास और उसकी पत्नी मुन्नी देवी को मामले में नामजद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

UP GIS 2023: यूके की 7 कंपनियों ने किया 1643 करोड़ रुपए का निवेश, सीएम योगी बोले- बेहतर परिणाम होंगे हासिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ