
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज का भारत विरासत, विकास और सेवा का संगम बन चुका है। गरीबी से लेकर महामारी प्रबंधन और कूटनीति से लेकर धार्मिक पुनरुद्धार तक, मोदी युग ने नए प्रतिमान गढ़े हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 सालों में हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को प्राथमिकता देने का परिणाम है कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ पाए हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi: योगी देश के पहले CM, जिन्होंने प्रधानमंत्री को 900 शब्दों में दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत में आस्था और विरासत का सम्मान केवल घोषणा नहीं, बल्कि हकीकत बन चुका है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का कायाकल्प और महाकाल लोक का निर्माण नए भारत की पहचान हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर, संत रविदास और महर्षि वाल्मीकि जैसे महापुरुषों की स्मृतियों को संरक्षित कर समाज में न्याय और समानता का संदेश दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कोविड महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया असहाय थी, तब भारत ने बेहतरीन कोविड प्रबंधन प्रस्तुत किया। केवल 9 महीनों में वैक्सीन का निर्माण कर न केवल देशवासियों को मुफ्त टीकाकरण मिला बल्कि दर्जनों देशों को भी वैक्सीन दी गई। यह वैश्विक कूटनीति का अद्भुत उदाहरण था जिसने भारत की छवि सहयोगी और संवेदनशील राष्ट्र के रूप में स्थापित की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के पहले चरण में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी जागरूकता और मेडिकल कैंप पूरे प्रदेश में आयोजित होंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगाएगा और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लेकर जिला अस्पताल तक निशुल्क सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन 2047, विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा तय करता है। इसी उद्देश्य से प्रदेशभर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। 21 सितंबर को 17 बड़े नगरों में “नमो मैराथन” होगी, जिसमें हजारों युवा हिस्सा लेंगे और फिट इंडिया मूवमेंट के साथ विकसित भारत अभियान को मजबूती देंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। वहीं 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर खादी प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी और “वोकल फॉर लोकल” अभियान से जुड़े कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है। योगी ने कहा कि यह प्रदर्शनी संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल है, जो छात्रों और समाज के हर वर्ग के लिए सीख है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी जन्मदिन स्पेशल : 2014 से 2025 तक पीएम मोदी की वो योजनाएँ जिन्होंने यूपी की तस्वीर बदल दी!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।