UP : प्रयागराज कुंभ में एआई से होगी सुरक्षा, ना कटेगा जेब और ना होगी चोरी

Published : Jun 25, 2024, 04:32 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 04:45 PM IST
Prayagraj Mahakumbh 2025

सार

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष्ज्ञ बैठक ली। जिसमें महाकुंभ में भीड़ को कंट्रोल करने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम तक एआई तकनीक का उपयोग करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।

प्रयागराज. 2025 में यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में न जेब कटेगी ना ही आपका कोई सामान चोरी होगा। क्योंकि इस महाकुंभ में एआई टेक्निक से निगरानी रखी जाएगी। जिसके तहत चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे होंगे। ऐसे में अगर कोई चोरी चकारी करने की कोशिश भी करेगा। तो वह तुरंत पकड़ा जाएगा।

महाकुंभ को लेकर सीएम ने ली बैठक

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ताकि इस महाकुंभ का सफल आयोजन हो सके।

ग्लोबल ब्रांडिंग का मध्यम बनेगा महाकुंभ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये महाकुंभ ग्लोबल ब्रांडिंग का महाकुंभ बनेगा। क्योंकि इस कुंभ को लेकर दुनियभार के लोगों में उत्साह है। अब धर्म और अध्यात्म की तरफ लोगों की रूचि बढ़ गई है। ऐसे में इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसी के चलते इस बैठक में आला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

एआई टेक्निक से होगी निगरानी

महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीएम ने एआई टेक्निक का उपयोग करने के दिशा निर्देश दिये। इसी के साथ महाकुंभ में सीसीटीवी कैमरे, कॉल सेंटर, खोया पाया सेंटर आदि की व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : रशियन लड़की को अपनी पत्नी बताकर 200-500 रुपए में भेजने वाला युवक गिरफ्तार

महाकुंभ में ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी, ये मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।
  • महाकुंभ मेले का क्षेत्रफल 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में होगा।
  • डेढ़ लाख से अधिक शौचालय और 10 हजार सफाई कर्मी रहेंगे।
  • मेले में पार्किंग, पांटून पुल,स्ट्रीट लाइटें आदि की व्यवस्था आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाएगी।
  • शाही स्नान 45 दिनों के अंदर पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि आदि दिनों में रहेगा।
  • परिवहन विभाग द्वारा आवाजाही के लिए 7000 से अधिक बसों की व्यवस्था की जाएगी।
  • एयरपोर्ट और नए टर्मिनल का कार्य अक्टूबर तक पूरा करने का टारगेट है।
  • साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ साथ गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। कहीं भी कचरा और जानवरों के शव नहीं डाले जाएंगे।
  • महाकुंभ में एआई टेक्निक के साथ ही पुलिस और फोर्स को पूरे सात दिन 24 घंटे के लिए तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिये मौज मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त