अतीक अहमद और अशरफ की हत्या वाली जगह पर पहुंची एसआईटी की टीम, कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश जारी

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एसआईटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए टीम वहां पर पहुंची हुई है। इस दौरान क्राइम सीन भी रिक्रिएट करवाया गया। 

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर पुलिस की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इसी बीच एसआईटी की टीम उस जगह पर पहुंची जहां पर माफिया ब्रदर्स की हत्या की गई थी। इस बीच टीम के सदस्यों के द्वारा वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पड़ताल की गई। टीम ने मौके पर एक-एक चीज को गहनता से देखा। अस्पताल परिसर के बाहर सड़क पर भी पड़ताल की गई और तमाम चीजों को समझने का प्रयास हुआ।

रिमांड के दौरान हत्यारों से हो रही पूछताछ

Latest Videos

आपको बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों से पुलिस रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच उनके मूल निवास पर भी टीमों को भेजा गया है जिससे वहां से जुड़ी तमाम चीजों को पता किया जा सके। इस बीच कुछ जगहों से लोगों को उठाने जाने की बाते भी सामने आ रही हैं, हालांकि पुलिस की टीम इन चीजों को लेकर खुलकर मीडिया को भी जवाब नहीं दे रही है। रिपोर्टस के अनुसार हत्यारों के परिवार के लोगों और उनके दोस्तों आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हत्यारों के द्वारा नहीं दिया जा रहा। या उन सवालों के जो जवाब पुलिस के सामने आ रहे हैं उससे पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है।

अलग-अलग जनपद भेजी गई टीम

रिपोर्टस के अनुसार पुलिस की टीमों को बांदा, हमीरपुर और कासगंज के लिए भी भेजा गया। एसआईटी के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस की टीम आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। पुलिस के अनुसार लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्या के खिलाफ शाहगंज थाने में हत्याकांड का मुकदमा लिखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीमों को संबंधित जिलों में भेजा गया है। प्रयागराज में गुरुवार को क्राइम सीन रिक्रिएट भी करवाया गया। 

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड: SIT ने बांदा से उठाए 3 लोग, इन बिंदुओं पर की जा रही जांच-पड़ताल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit