अतीक अहमद और अशरफ की हत्या वाली जगह पर पहुंची एसआईटी की टीम, कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश जारी

Published : Apr 20, 2023, 01:45 PM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 03:23 PM IST
sit prayagraj

सार

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एसआईटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए टीम वहां पर पहुंची हुई है। इस दौरान क्राइम सीन भी रिक्रिएट करवाया गया। 

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर पुलिस की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इसी बीच एसआईटी की टीम उस जगह पर पहुंची जहां पर माफिया ब्रदर्स की हत्या की गई थी। इस बीच टीम के सदस्यों के द्वारा वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पड़ताल की गई। टीम ने मौके पर एक-एक चीज को गहनता से देखा। अस्पताल परिसर के बाहर सड़क पर भी पड़ताल की गई और तमाम चीजों को समझने का प्रयास हुआ।

रिमांड के दौरान हत्यारों से हो रही पूछताछ

आपको बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों से पुलिस रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच उनके मूल निवास पर भी टीमों को भेजा गया है जिससे वहां से जुड़ी तमाम चीजों को पता किया जा सके। इस बीच कुछ जगहों से लोगों को उठाने जाने की बाते भी सामने आ रही हैं, हालांकि पुलिस की टीम इन चीजों को लेकर खुलकर मीडिया को भी जवाब नहीं दे रही है। रिपोर्टस के अनुसार हत्यारों के परिवार के लोगों और उनके दोस्तों आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हत्यारों के द्वारा नहीं दिया जा रहा। या उन सवालों के जो जवाब पुलिस के सामने आ रहे हैं उससे पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है।

अलग-अलग जनपद भेजी गई टीम

रिपोर्टस के अनुसार पुलिस की टीमों को बांदा, हमीरपुर और कासगंज के लिए भी भेजा गया। एसआईटी के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस की टीम आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। पुलिस के अनुसार लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्या के खिलाफ शाहगंज थाने में हत्याकांड का मुकदमा लिखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीमों को संबंधित जिलों में भेजा गया है। प्रयागराज में गुरुवार को क्राइम सीन रिक्रिएट भी करवाया गया। 

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड: SIT ने बांदा से उठाए 3 लोग, इन बिंदुओं पर की जा रही जांच-पड़ताल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल