
प्रयागराज: उमेश पाल अपहरण केस में सजा के ऐलान के बाद माफिया अतीक अहमद की साबरती जेल में पहचान कैदी नंबर 17052 के रूप में होगी। सजायाफ्ता कैदी के रूप में अतीक को यह नंबर जेल प्रशासन की ओर से जारी किया गया है। अब उसे कैदियों वाली ड्रेस पहननी होगी और जेल के तमाम काम भी करने होंगे। अतीक को जेल मैनुअल के अनुसार विभिन्न कामों की सूची सौंपी गई है उसमें जो काम वह चुनेगा उसे वही करना पड़ेगा।
सजा के ऐलान के बाद मिली बैरक और नई पहचान
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने अतीक समेत तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की टीम ने अतीक अहमद को साबरमती जेल में दाखिल करवाया। इसी के साथ जेल प्रशासन को अतीक अहमद के आजीवन कारावास से जुड़े हुए तमाम पत्र भी सौंपे गए। जेल पहुंचने के बाद अतीक को पहले पुरानी ही बैरक में भेजा गया। हालांकि अगले दिन गुरुवार को उसे सजायाफ्ता के रूप में बैरक आवंटित की गई। अतीक अहमद को यहां कैदी नंबर 17052 के रूप में जाना जाएगा।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अभी भी खाली हाथ पुलिस
माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में भले ही सजा हो गई हो लेकिन पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ को उमेश पाल हत्याकांड में भी तक कोई भी बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस घटना में इस्तेमाल असलहों को भी बरामद नहीं कर पाई है। कई शूटर अभी भी फरार हैं। अतीक और अशरफ की कस्टडी रिमांड पर लेने में भी पुलिस नाकामयाब रही। अतीक और अशरफ को प्रयागराज लाए जाने पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस की टीम इसी दौरान माफिया की रिमांड के लिए भी अपील करेगी और अतीक का वापस साबरमती जाना काफी मुश्किल होगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और माफिया बड़े आराम से वापस चला गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।