कानपुर आग: दमकल की 55 से अधिक गाड़ियों की मदद से मोर्चा संभाल रही सेना और फायर ब्रिगेड की टीम, देखें Video
कानपुर में रेडीमेड कपड़ों के होलसेल मार्केट में लगी आग के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस बीच सेना की मदद भी वहां पर ली जा रही है। शुरुआती पड़ताल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है।
कानपुर में रेडीमेड होलसेल मार्केट में लगी आग के बाद दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस बीच कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी वहां मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में सेना की मदद भी ली जा रही है।
आग बुझाने के लिए अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। एआर टॉवर में दो दर्जन से भी अधिक रेडीमेड कपड़ों का होलसेल बाजार है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी देने की बात कही जा रही है।