सीमा हैदर भारतीय रंग में रंगने के लिए गले में राधे-राधे का पट्टा पहनने लगी है, हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करना, बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेना और भगवान की पूजा-अर्चना अब उसकी रूटीन लाइफ बनता जा रहा है। सीमा कहती है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। सचिन की फैमिली की तरह शाकाहारी जीवन अपना लिया है। लहसुन तक छोड़ दिया है।