
बांसवाड़ा। राजस्थान में आज भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। आज बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने की रस्म निभाएगी। लेकिन इसी बीच राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरा घायल है।
हादसा बांसवाड़ा की उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर चिड़ियावासा गांव में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईशान जैन, मयूर टेलर और राजेश कलाल बांसवाड़ा में घूमने के लिए आए थे। तीनों वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को अस्पताल लेकर गए। जहां मयूर और राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मयूर चार बहनों का इकलौता भाई है और उसके पिता टेलर समाज के अध्यक्ष भी हैं। मयूर का कुवैत में तो टेलरिंग का बिजनेस है ही, इसके अलावा वह राजस्थान में भी प्रॉपर्टी का काम करता है। 2 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और हाल ही में 5 दिन पहले ही वह इंडिया आया था।
वही राजेश की एक बहन है और 3 साल पहले उसके बेटा हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि हादसा हुआ उसका मुड़ाव काफी खतरनाक है। ऐसे में वहां आए दिन ऐसे हाथ से होते रहते हैं। हालांकि नए पुल के निर्माण का भी काम चल रहा है लेकिन पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा।
ये भी पढ़ें…
एक गलती और...सिर से लेकर पैर तक टुकड़ों में तब्दील हो गया किसान..जानें दर्दनाक सच
भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।