एक गलती और...सिर से लेकर पैर तक टुकड़ों में तब्दील हो गया किसान..जानें दर्दनाक सच

Published : Nov 03, 2024, 12:06 PM IST
farmer died in rajasthan

सार

राजस्थान के राजसमंद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां खेत में रोटावेटर मशीन में फंसने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार और गांव में मातम छा गया है। ये किसान तीन दिन पहले ही एक लाख रुपए का रोटावेटर खरीदकर घर लाया था। जानें मर्माहत करने वाली घटना।

राजसमंद। खबर राजस्थान के राजसमंद जिले से है। यहां 32 साल के एक किसान की लाश खेत में जिस हालत में मिली उसे देखकर पूरे गांव के लोगों की आंखों से आंसू छलक गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लाश के टुकड़े बटोरे और एक चादर में डालकर मुर्दाघर पहुंचाया। आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार के हवाले किया गया। मामले की जांच आमेट थाना पुलिस कर रही है।

तीन दिन पहले ही 1 लाख में खरीदा था रोटावेटर

दरअसल आमेट कस्बे के जेतपुरा पंचायत के सेंगनवास गांव में रहने वाले नारायण लाल गुर्जर की मौत हो गई। नारायण दो भाईयों में बड़ा भाई था और खेती किसानी कर अपने परिवार का पेट पालता था। तीन दिन पहले ही उसने धनतेरस पर करीब एक लाख रुपए कीमत का रोटावेटर खरीदा था और इसी किसानी मशीन की मदद से वह कल रात खेत पर चारा काट रहा था।

चाय लेकर खेत पहुंचे फूफा ने देखा खाैफनाक मंजर

उस समय खेत पर उसके साथ उसका फूफा लहर गुर्जर भी था। उसने फूफा से कहा कि वह जाकर मकान से चाय ले आए तो फूफा लहर गुर्जर चाय लेने चला गया। आधे घंटे बाद जब फूफा हर गुर्जर वापस लौटा तो देखा नारायण गायब हो गया है। पास जाकर देखा तो रोटावेटर मशीन से खून बह रहा था। फूफा लहर गुर्जर ने और पास जाकर देखा तो पता चला कि मशीन में फंसने से नारायण गुर्जर के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसने परिवार को सूचना दी और बाद में गांव के लोग भी वहां आ पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया।

घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद समेटे जा सके सैकड़ों टुकड़े

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसके शरीर के सैकड़ों टुकड़े बाहर निकालकर समेटे गए। इस घटना के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चारा काटने के दौरान कपड़ा मशीन में फंसने के बाद मशीन ने नारायण लाल को भी खींच लिया और सिर से लेकर पैर तक टुकड़े - टुकड़े कर दिया। मृत किसान नारायण लाल के परिवार में माता-पिता और पत्नी के अलावा आठ साल का एक बेटा है।

 

ये भी पढ़ें…

रफ्तार बनी काल: भाईदूज पर पल भर में जिंदा इंसान से लाश बन गए भाई-बहन, जानें कैसे

भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ