सार
जोधपुर में भाई दूज के पर्व पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने भाई-बहन को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई और एक घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जोधपुर। भाई दूज के पर्व के अवसर पर जोधपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें हिट एंड रन हादसे में भाई और बहन की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कहां और कैसे घटी घटना?
पूरी घटना जोधपुर के राजीव गांधी थाना अंतर्गत आने वाले जैसलमेर हाईवे पर अरना झरना फांटा के पास हुई। जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक भाई और 2 बहनों को कुचल दिया। इनमें दो की तो मौत हो गई, जबकि एक बालिका घायल है। जिसका फिलहाल इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
मांमा के साथ जा रहे थे दो भाई-दो बहन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुरा भील बस्ती निवासी मनोज नगर निगम के डंपिंग यार्ड में नौकरी करता है। काम के बाद वह अपने भांजे गणपत, कानू और दो भांजी राखी और संगीता के साथ गांव की तरफ लौट रहा था। जैसे ही वह फांटा के पास पहुंचे तो वहां पर उनका ऑटो पंचर हो गया। ऐसे में मनोज पंचर निकलवाने के लिए चला गया। इसी दौरान संगीता, राखी और गणपत नमकीन लाने के लिए पास की दुकान पर चले गए। इसके बाद तीनों वापस अपने ऑटो की तरफ आ रहे थे।
सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार कार वाले ने मार दी टक्कर
इसी दौरान तीनों सड़क किनारे आए तो तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में 11 साल की संगीता और 10 साल के गणेश की मौत हो गई। वही राखी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पूरे पूरे मामले की जांच पर ड्यूटी है। पुलिस टक्कर मारने वाले आरोपी की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है।
ये भी पढ़ें…
दिवाली पर दर्दनाक घटना: राजस्थान में 11 लोगों को तेजाब से नहलाया
गिफ्ट का इंतजार करता रहा परिवार, दिवाली पर कफन में लिपटे पहुंचे 2 दोस्त