कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। ताकि बच्चों को स्कूल आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अब बच्चों को 15 जनवरी के बाद ही स्कूल जाना पड़ेगा।
रायपुर. उत्तरप्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब 15 जनवरी के बाद ही खुलेंगे। क्योंकि यूपी में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां ठंड और कोहरे का प्रकोप अधिक होने के कारण सरकार ने स्कूलों का टाइम भी बदल दिया है। ऐसे में छुट्टियां खत्म होने के बाद भी बच्चों को स्कूल आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आज से ही छुट्टियां शुरू
यूपी सरकार ने ठंड और कोहरे को देखते हुए दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। जिसके चलते आज भी प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। चूकि 30 और 31 दिसंबर को शनिवार और रविवार है। ऐसे में अधिकतर बच्चे अब सीधे 15 जनवरी से ही स्कूल जाएंगे।
विजिबिलिटी 20 मीटर से कम
वर्तमान में मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी बिहार सहित अन्य प्रदेशों में कोहरे की चादर बिछी हुई है। यूपी में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गई है। ऐसे में कोहरा छाया रहने पर बहुत नजदीक आने पर ही कोई व्यक्ति या वाहन नजर आता है। इस कारण यहां स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई है। ताकि किसी प्रकार का हादसा नहीं हो।
कोहरे में बसों पर प्रतिबंध
यूपी में रोडवेज बस परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों के संचालन में भी काफी परिवर्तन कर दिया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार कोहरा छाए रहने तक बसें नहीं चलाई जाएंगी। उन्हें जरूरत पड़ने पर बस स्टैंड, पेट्रोल पंप या अन्य सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया जाएगा। इसके बाद कोहरा छटने पर ही यात्रा शुरू की जाएगी।
10 बजे से खुलेंगे स्कूल
यूपी के कई जिलों में 28 के बाद 29 नवंबर को भी ठंड और कोहरे के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई। वहीं अलीगढ, गाजियाबाद सहित अन्य जिलों में स्कूल का समय भी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। ताकि ठंड में बच्चों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी को जान का खतरा, बेटे ने किया बड़ा खुलासा