सार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद कई राज एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। अब उनकी पत्नी का दावा करने वाली शकुंतला चौधरी का बेटा सामने आया है। जिसका कहना है कि उसकी मां को जान का खतरा है।
जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला शकुंतला चौधरी का बेटा सामने आया है। जिसने अपनी मां को जान का खतरा होने के साथ ही कई अहम खुलासे किए हैं। उसने यह तक बताया कि उसकी मां की पहली शादी किससे हुई थी। आईये जानते हैं पूरा मामला।
5 दिसंबर को हुई थी हत्या
राजस्थान में 5 दिसंबर 2023 का दिन कोई भी नहीं भूल सकता। क्योंकि इसी दिन राजस्थान में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की राजधानी जयपुर में उनके घर में ही घुसकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी है। लेकिन अब तक साजिश रचने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसका साथी वीरेंद्र फरार है।
सुखदेव की तीन बीवियां
हत्याकांड के बाद मामला लगातार सुर्खियों में रहा क्योंकि इस पूरे हत्याकांड के बाद उनकी पर्सनल लाइफ के कई किस्से जगजाहिर हुए। उनकी तीन पत्नियों का राज भी पता चला लेकिन केवल शीला शेखावत को ही समाज ने पत्नी का दर्जा दिया था। हालांकि शकुंतला लगातार अंडरग्राउंड ही रही जबकि सपना सोनी लगातार यह मांग करती रही कि उन्हें भी सुखदेव सिंह की पत्नी होने का हक दिया जाए।
शकुंतला चौधरी का बेटा
इसी बीच अब शकुंतला चौधरी का बेटा लोकेश मीडिया के सामने आया है। जिसने कहा है कि शकुंतला उसकी मां तो है लेकिन सुखदेव उसका पिता नहीं है। लोकेश का कहना है कि उसकी मां को जान का खतरा है। उन्हें सुखदेव की संपत्ति में भी कोई हिस्सा नहीं चाहिए।
मां को रखा नजरबंद
लोकेश कहते हैं कि सुखदेव की पत्नी शीला की वजह से ही उसकी मां शकुंतला को नजर बंद रखा गया और ना ही किसी से मिलने दिया गया और अब उसकी मां की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। लोकेश का कहना है कि उसकी मां की पहली शादी डॉक्टर रोहिताश राठौर से हुई थी। जब उसे तलाक हुआ तो लोकेश डेढ़ साल का था।
यह भी पढ़ें: चाइना के बीजिंग में ग्वालियर के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला ऑनर पर हत्या का आरोप