सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार

Published : Dec 07, 2025, 02:58 PM IST
seema haider sachin meena sir form latest news

सार

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्खियों में है. खबर है कि सीमा और सचिन मीणा ने SIR फॉर्म भरा है या नहीं, इस पर असमंजस बना हुआ है. वकील, प्रशासन और पड़ोसियों ने क्या कहा? साथ ही सीमा फिर से प्रेग्नेंट भी है. पूरी अपडेट यहां पढ़ें.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की चर्चित सीमा हैदर को लेकर एक बार फिर नए सवालों की बौछार शुरू हो गई है. इस बार चर्चा है किसी खुफिया ऑपरेशन की नहीं, बल्कि एक SIR फॉर्म की. वही SIR फॉर्म, जिसे भरना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि भारतीय पहचान की ओर बढ़ाया गया बड़ा कदम माना जा सकता है. मगर अभी तक इस बात का कोई स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है कि सीमा और उसके प्रेमी सचिन मीणा ने यह फॉर्म भरा है या नहीं.

सीमा के वकील बोले, ऐसी कोई जानकारी नहीं

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके पास ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि सीमा या सचिन ने SIR फॉर्म भरा हो. उन्होंने कहा कि सचिन मीणा के माता-पिता का नाम वोटर लिस्ट में जरूर मौजूद है और उन्होंने फॉर्म भरा भी है, लेकिन सीमा और सचिन का मामला अभी साफ नहीं है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं

पड़ोसियों ने बताया, BLO आया था… लेकिन कोई पुष्टि नहीं

रबूपुरा में सचिन के पड़ोसियों का भी यही कहना है कि BLO की टीम उनके घर जरूर आई थी, लेकिन सीमा का SIR फॉर्म भरा गया या नहीं, इस बारे में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि सीमा के केस में किसी भी आधिकारिक प्रक्रिया की पुष्टि पुलिस या कोर्ट रिकॉर्ड से होती है, जो फिलहाल सामने नहीं आई है.

अभी भारतीय नागरिकता नहीं, कोर्ट में लंबित मामला

प्रशासन के अनुसार सीमा हैदर अभी पाकिस्तान की नागरिक है. उसका भारत आने, सचिन से प्रेम विवाह करने और यहां रहने का पूरा मामला अभी कोर्ट में लंबित है.कई बार सीमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय नागरिकता की मांग भी की है.ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या वह SIR फॉर्म भरने की पात्र भी है या नहीं.

एक और नई खुशखबरी, सीमा फिर हुई प्रेग्नेंट

इसी बीच सीमा और सचिन इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर नई जानकारी साझा कर चुके हैं कि सीमा 7 महीने की प्रेग्नेंट है और फरवरी में अपने छठे बच्चे को जन्म देगी. यह सचिन का दूसरा बच्चा होगा.सीमा के चार बच्चे उसके पहले पति गुलाम हैदर से हैं, जो पाकिस्तान में हैं. गुलाम हैदर लगातार दोनों देशों की सरकारों से गुहार लगा रहा है कि उसके बच्चों को उसे वापस लौटाया जाए.

अब सबकी नजरें प्रशासन के फैसले पर

SIR फॉर्म भरा या नहीं, यह सिर्फ एक कागज़ का सवाल नहीं है, बल्कि सीमा हैदर के भविष्य और उसकी नागरिकता को लेकर सबसे बड़ा सवाल है. अब देखना यह है कि कोर्ट और प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला